मोहाली और ट्राइसिटी में पेड़ों की टहनियों के पीछे छिप गए इलाकों के डायरेक्शन बोर्ड, रोजाना लोग हो रहे परेशान

लोगों की परेशानी को देखते हुए प्रशासन को समस्या का हल निकालना चाहिए

1

मोहाली:- केवल कृष्ण

नगर संवाददाता

मोहाली में पेड़ों की टहनियों के पीछे छिप गए इलाकों के डायरेक्शन बोर्ड, रोजाना लोग हो रहे परेशान

शहर में कुछ साल पहले बाहर से आने वाले लोगों की सुविधा के लिए सड़कों पर डायरेक्शन बोर्ड लगाए गए थे। इसके पीछे कोशिश यह थी कि लोग अपने गंतव्य (जहां उन्हें जाना हो) तक आसानी से पहुंच सकें।

डायरेक्शन बोर्ड सड़कों के बीच में करीब 10-15 फुट की ऊंचाई पर हैं। जिन पर वाहन चालक को आसानी से इलाके के बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है। लेकिन कुछ समय से पेड़ों की प्रूनिंग नहीं हुई। इस वजह से डायरेक्शन बोर्ड रात तो दूर दिन में भी नहीं दिखते हैं। यह पत्तों और टहनियों में छिपे हुए हैं। इसी वजह से कई बार हादसे तक हो जाते हैं। लोगों का कहना है कि अब तक तो नगर निगम के पास चार प्रूनिंग मशीनें आ गई हैं। ऐसे में उक्त पेड़ों की तुरंत प्रूनिंग करवाई जानी चाहिए।

जानकारी के मुताबिक शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर यह डायरेक्शन बोर्ड लगा गए हैं। लेकिन ज्यादा सड़कों पर डायरेक्शन बोर्ड पेड़ों की टहनियों-पत्तों के पीछे छिपे हुए हैं। इसमें फेज-7 से फेज-1 में शॉपिंग स्ट्रीट तक जाने वाली सड़क, मोहाली गांव से वाईपीएस चौक तक जाने वाली सड़क, फेज-3ए से मटौर जाने वाली सड़क, फर्नीचर मार्केट से डीसी ऑफिस जाने वाली सड़क शामिल है। इतना ही नहीं कई जगह तो पेड़ सूख तक गए हैं। ऐसे में जरूरत है कि इन पेड़ों की प्रूनिंग करवाई जाए।
यदि कोई बाहर से आता है तो भी दिक्कत आती है। इसी मामले में डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने बताया कि यह मामला उनके ध्यान में है। वह बालमखीरे तुड़वा रहे हैं। जल्दी ही पेड़ों की प्रूनिंग करवाई जाएगी। लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने बताया कि सारा काम एक शेडयूल के तहत किया जाएगा।

लोगों का मानना है कि प्रशासन को इस तरह की समस्याओं से बाहर से आने वाले लोगों को हो रही परेशानी से निजात दिलवानी चाहिए।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.