चंडीगढ़ की इस्पिता बनी सबसे कम उम्र की होस्ट!

इप्सिता का टैलेंट देख कर सभी हैरान

0

चंडीगढ़:-हरिंदर सिंह 

 

दुनिया की सबसे छोटी बच्ची की बातों का जादू चलेगा एक टॉक शो की होस्ट के रूप में। यह छोटी सी बच्ची है मानव मंगल स्कूल पंचकूला की स्टूडेंट इप्सिता। टैलेंट को देखते हुए NRI और आंत्रप्रिन्योर गुरप्रीत सिंह कंग ने उसे सुपर शो सुपर क्लास में होस्ट बनने का मौका दिया। यह टॉक शो छोटे बच्चों का नहीं है बल्कि इसमें इप्सिता का सामना समाज रुतबा रखने वाले इंडस्ट्रियलिस्ट्स और ब्यूरोक्रेट्स से होगा।

गुरप्रीत सिंह कंग ने ही इस शो को तैयार किया है। वह खुद एक राइटर हैं और उनकी दो किताबें पब्लिश हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से इंडस्ट्रियलिस्ट्स को तीन फायदे होने वाले हैं। पहला ये कि उन्हें एक दूसरे से तालमेल बैठाने का मौका मिलेगा, दूसरा उनकी प्रेरणा देने वाली कहानियां लोगों के सामने आएंगी और तीसरा उनके माध्यम से यंगस्टर्स को रोजगार का नया मौका मिलेगा। इप्सिता ने बताया कि वह अपने भाई अभीप्सित के साथ मिलकर अपने छोटे-छोटे वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर डालती थीं। इन वीडियो को गुरप्रीत कंग ने देखा और इस शो में मौका दिया। इप्सिता ने कहा कि उनके लिए यह एक चैलेंज था क्योंकि बड़ों के साथ बातचीत करना, वह भी एकदम गंभीर बातचीत करना इतना आसान नहीं होता है। इप्सिता ने बताया कि टॉक शो के लिए वह दो से तीन दिन तक काफी मेहनत करती हैं। बड़ी हस्तियों के बारे में पढ़ती हैं। साथ ही अपना पढ़ाई का शेड्यूल नहीं बदलती हैं। तथा पढ़ाई पर  निरंतर ध्यान देती है। इस लड़की के यूट्यूब वीडियो देखकर सभी लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.