धूमधाम से मनाई चंद्रशेखर आजाद की जयंती
अनूपशहर
देश के महान पुरोधा शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर लोगों ने शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर शहीदों के नाम का जयघोष किया।
शुक्रवार को नगर के कई सामाजिक व रणनीतिक संगठनों द्वारा अमर शहीद महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती धूमधाम से मनाई। गंगा तट स्थित शहीद स्तंभ पर पहुंच कर लोगों ने शहीदों को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सपा नेता शेख रहीस अहमद ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया आज की युवा पीढ़ी देश के महान क्रांतिकारियों को भूलती जा रही है। बसपा नेता ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने कहा की देश को आजाद कराने के लिए संघर्ष करते हुए अंग्रेजों से घिरा देख चंद्रशेखर आजाद ने इलाहाबाद अलफ्रेंड पार्क में अपनी माउजर से गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली थी वह जीवित रहते अंग्रेजों के कभी हाथ नहीं आए थे। हम सभी को इस महान क्रांतिकारी के पद चिन्हों पर चलना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर प्रभात कौशिक, ज्ञानेंद्र सिंह राघव, शेख रहीस अहमद, नितिन शर्मा, राजकुमार राघव, इकबाल पठान, नरसिंह कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय अनूपशहर में चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाते कार्यकर्ता