चंद्रताल झील में डूबे युवक का मृत शरीर बरामद

चंद्रताल झील की यात्रा करने वाले पर्यटक बरतें एहतियात-उपायुक्त

0
चंद्रताल झील में डूबे युवक का मृत शरीर बरामद
चंद्रताल झील की यात्रा करने वाले पर्यटक बरतें एहतियात-उपायुक्त 

केलांग

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल- स्पीति स्थित चंद्रताल झील में डूबे युवक

( निवासी जगतसुख,मनाली) के  मृत शरीर को खोजी दल द्वारा बरामद कर लिया गया है।

लाहौल-स्पीति के उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि खोजी दल द्वारा मृत शरीर को निकाल लिया गया है और उसे  पोस्टमार्टम के लिए काजा भेजा जा रहा है।
उपायुक्त ने चंद्रताल झील की ओर जाने वाले पर्यटकों से आग्रह किया है कि वे झील के समीप पहुंचने के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर पूरी एहतियात अवश्य बरतें।
उपायुक्त ने यह भी कहा कि चूंकि बरसात का मौसम जारी है, ऐसे में तेज बारिश होने की सूरत में पर्यटक सावधानी बरतते हुए अनावश्यक ऐसी जगहों का रुख ना करें जहां उनकी सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है।

Leave A Reply