बी के सूद चीफ एडिटर एंड राजेश सूर्यवंशी एडिटर इन चीफ
चंडीगढ
पंजाब कांग्रेस में तूू तू मैं मैं जारी थमा नहीं पंजाब कांग्रेस का घमासान, परगट सिंह फिर उठाए सवाल, कहा- कैप्टन अमरिंदर सिंह अब तक चुप क्यों थे
पंजाब कांग्रेस में मचा घमासान थम नहीं रहा। पार्टी विधायक परगट सिंह ने एक बार फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह पर सीधा निशाना साधा। कहा कि उनके पास अगर मंत्रियों व विधायकों की कारगुजारियों की फाइल है तो वह अब तक चुप क्यों थे।
चंडीगढ़ पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान को शांत करने के लिए बनाई गई तीन सदस्यीय कमेटी ने राज्य सीएम, मंत्रियों, विधायकों, सांसदों व वरिष्ठ नेताओं से बातचीत कर अपनी रिपोर्ट हाईकमान को सौंप दी है, लेकिन अभी भी पार्टी में घमासान थमा नहीं है। पार्टी विधायक परगट सिंह एक बार फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमलावर नजर आए।
यहां वीरवार को पत्रकारों से बातचीत में परगट सिंह ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह तीन सदस्यीय कमेटी के सामने विधायकों व मंत्रियों की कारगुजारियों की सूची लेकर पहुंचे। पगरट ने कहा कि अगर कैप्टन के पास मंत्रियों व विधायकों के भ्रष्टाचार का कोई सुबूत है तो वह कार्रवाई क्यों नहीं करते। वह अब तक चुप क्यों बैठे रहे और अब अचानक जब उन पर सवाल दागे जाने लगे तो वह डराने के लिए ऐसा काम करने लगे हैं।
परगट सिंह ने कहा कि मंत्रियों को डराने के लिए उनके पीए पर मामले दर्ज किए जा रहे हैं। यह ठीक नहीं। कहा कि खुद सीएम के कई ओएसडी कई मामलों में घिरे हैं। उनके बड़े-बड़े होटल व मैरिज पैलेस बन रहे हैं व खुल रहे हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कैप्टन को उन पर भी कार्रवाई करनी चाहिए, सीएम को सिर्फ मंत्रियों को डराने के लिए हथकंडे नहीं अपनाने चाहिए।