मिलनसार , समाजसेवी, धार्मिक आयोजनों में सबसे आगे रहने वाली चेतना कुमारी अब हमारे बीच नहीं रहीं

उठाला अक्षय पैलेस नगरोटा में शनिवार को 2 से 3 बजे तक

1

अत्यंत दुखद सूचना

मिलनसार ,समाजसेवी, धार्मिक आयोजनों में सबसे आगे रहने वाली चेतना कुमारी अब हमारे बीच नहीं रहीं

राजेश सूर्यवंशी

मात्र 43 वर्ष की अल्पायु में ही उन्होंने इस नश्वर संसार को अलविदा कह दिया। वह अपने पीछे पति अमित कुमार बंटी व एक पुत्री काशवी को रोता-बिलखता छोड़ गईं हैं। वह अत्यंत समाजसेवी व दानी प्रवृत्ति की महिला थीं।

ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवार को इस गहन शोक से उबरने की शक्ति प्रदान करें ।

उनका उठाला अक्षय पैलेस नगरोटा में सायं 2 से 3 बजे तक आयोजित होगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।

ॐ शान्ति ॐ।

Leave A Reply