विभिन्न कार्यक्रमों के तहत जयराम ठाकुर सरकार की योजनाओं का गुणगान

0

विभिन्न कार्यक्रमों के तहत सरकार की योजनाओं का गुणगान

मन्नत कला मंच के कलाकारों ने संगीत और नाटक के माध्यम से किया लोगों का मनोरंजन
भुंतर से मनीष कौंडल की रिपोर्ट

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

जिला कौशल समिति कुल्लू द्वारा बेरोजगार युवकों के लिये चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के अंतिम दिन बुधवार को मन्नत कला मंच द्वारा नए बने भुंतर विकास खंड की गड़सा व भुंतर पंचायतों में कार्यक्रम किये गए । इस जागरूकता अभियान के तहत तीन दिन तक जिला के सभी विकास खंडों की बारह पंचायतों में फोक मीडिया के माध्यम से कार्यक्रम किये गए । जिसमें लोगों को गीत संगीत व नाटक के माध्यम से निगम के विभिन्न रोजगरोउन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे जानकारियां दी गई। साथ ही गीत संगीत कला मंच बंजार द्वारा निरमंड विकास खंड में भी कार्यक्रम किये गए।

मंच के कलाकारों नवनीत भारद्वाज, मान चंद ,ख़ूबराम, गोपाल, हीरा,अशोक,चंपा,आशा शर्मा, आदि ने उपस्थित लोगों का गीत संगीत से भरपूर मनोरंजन किया व नाटक ‘हुनर है तो अवसर है’ के माध्यम से कौशल निगम के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों जिनमें खासकर कुल्लू जिला की अपार पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए पर्यटन और आतिथ्य, टूरिस्ट गाइड, रिवर राफ्टिंग आदि के बेहतर व व्यवसायिक तरीके के मुफ्त प्रशिक्षण को कैसे व कहाँ से किया जा सकता है इसकी संपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम में कौशल विकास निगम कुल्लू के जिला समन्यवक सुनील कुमार,गड़सा पंचायत के प्रधान गंभीर चंद ,सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य सहित सभी अघ्यापक, नगर पंचायत भुंतर की अध्यक्षा मीना ठाकुर,सहित महिला व युवक मंडल के विभिन्न सदस्यों ने भाग लिया।

इस दौरान कौशल विकास निगम कुल्लू के जिला समन्यवक सुनील कुमार ने भी उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से रोजगार,हुनर से अवसर की ओर जोड़ते हुए उनके लिए रोजगार की संभावनाओं को तलाशा जाए इसी दिशा में कौशल विकास निगम की स्थापना की गई है। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम का उद्देश्य राज्य की युवा पीढ़ी 15-45 वर्ष को रोजगार योग्य कौशल और आजीविका क्षमता को बढ़ाना है।

ऐसे में निगम द्वारा वर्तमान में जिला के विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कम अवधि के रोजगरोउन्मुख कोर्स करवाये जा रहे है ताकि भविष्य में युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध हो सके। इसमें फैशन डिजाइनर, इलेक्ट्रॉनिक मुरम्मत,कंस्ट्रक्शन प्लम्बिंग, सौंदर्य सम्बंधी, मीडिया व मनोरंजन प्रमुख हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.