Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
INDIA REPORTER NEWS
DHARAMSHALA : RAJEH SURYAVANSHI
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने पत्रकार वार्ता में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी।
अभी तक जिला में 8674 COVID+ मामले पाए गए जिसमे से 8350 ठीक हो चुके हैं, एक्टिव केसों का आंकड़ा 111 है।
जिला में अभी तक 2,76,421 लोगों का COVID Test किया जा चुका है।
उन्होंने सभी से सुरक्षा के नियमों जैसे मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की।
इसकी साथ साथ उन्होंने बताया कि COVID टीकाकरण भी जिला में 16 जनवरी 2021 से जारी है। इसमें अभी तक 13,890 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन की प्रथम डोज दी जा चुकी है
तथा 9860 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण की दूसरी डोज भी दे दी गई है।
इसके अतिरिक, 6812 Frontline workers को वक्सीन की प्रथम डोज दी जा चुकी है।
इसी प्रक्रिया के अंतर्गत 1 मार्च से 60 अधिक नागरिकों व 45-59 साल के नागरिकों जिनको 20 चिन्हित बीमारियों में कोई हो, का टीका कारण किया जाना है। 5500 वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण किया जा चुका है।
उन्होंने सभी से अपील की, कि चिन्हित व्यक्ति अपने को वैक्सीन के लिए रजिस्टर करे, तथा नजदीक के स्वास्थ्य संस्थान में अपना टीकाकरण करवाएं।
उन्होंने जिन स्थानों पर टीकाकरण किया जाना है, इसका टाईमटेबल भी जारी किया।
*EDITOR-in-CHIEF*
– HIMACHAL REPORTER NEWS,
– NEWSTIME REPORTER TV,
– INDIA REPORTER TODAY- NEWS WEB PORTAL,
*CHAIRMAN*
MISSION AGAINST CORRUPTION, N.G.O.
*PALAMPUR*
Mob ;: 9418130904, 8988539600