विपिन परमार ने पिछड़े सुलाह क्षेत्र को स्वर्ग बना डाला : जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री

आज मुख्यमंत्री के ज़ोरदार शक्ति प्रदर्शन का असर साफ़ दिखेगा आगामी चुनावों में

0
RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, Mob : 9418130904
HR MEDIA GROUP
SANSAR SHARMA, Correspondent

मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने आज दैहण मेला मैदान, सुलह में आयोजित “लाभार्थी संवाद” कार्यक्रम में भाग लिया।

उन्होंने कहा कि सुलह विधानसभा क्षेत्र विकास की राह पर शिखर की ओर तीव्रता से बढ़ रहा है।

राज्य सरकार ने सुलह क्षेत्र का समग्र विकास करने का प्रयास किया है और सरकार का यह प्रयास हमेशा जारी रहेगा।

श्री जयराम ठाकुर ने विपक्ष को लताड़ते हुए कहा कि खाली बातों और आरोपों-प्रत्यारोपों से प्रदेश और प्रदेशवासियों का कभी भला नहीं हो सकता।
जनहित के लिए योजनाओं का कार्यान्वयन किया जाना भी अत्यावश्यक है।


उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दशकों का विकास हमारे मात्र कुछ वर्षों के विकास के आगे फीका पड़ गया है। हमने जो कहा और जो नहीं भी कहा आज कर के दिखा दिया है जिसे आम आदमी स्वयं अपनी आंखों से देख रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उनके कार्यकाल में प्रदेश निरन्तर उन्नति की राह पर अग्रसर हुआ है।
उन्होंने कहा कि विपिन सिंह परमार हमेशा जनहित की बात करते हैं और वह जनता के हितों की रक्षा के लिए दिन-रात निस्वार्थ और ईमानदारी से सुलाह का विकास करवाने में तत्पर हैं।
वह हमेशा जनहित के मुद्दों को उनके समक्ष उठाते रहते हैं तथा अपनी बातें मनवा कर ही दम लेते हैं।
उनकी निष्ठा का ही परिमाण है कि आज मूलभूत सुविधाओं से जूझने वाला सुलाह विधानसभा क्षेत्र प्रगति की दौड़ में सबसे आगे है। परमार ने वास्तव में सुलाह को स्वर्ग बना डाला है और जनता इसकी साक्षी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपिन परमार ने उनसे सुलाह के लिए जो मांगा वह उन्होंने दिया।
श्री जयराम ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग की तारीफ के पुल बांधते हुए कहा कि विभाग के अधिकारियों, डॉक्टरों और समस्त स्टाफ के अनथक प्रयासों का ही परिणाम है कि आज हिमाचल प्रदेश कोविड वैक्सीन की प्रथम और दूसरी डोज़ में पूरे देश में अग्रणी रहा है जिसका उन्हें गर्व है। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को दिली बधाई दी क्योंकि प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में उन्होंने जो सराहनीय कार्य किया है उसे इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा।

इस मौके पर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री विपिन सिंह परमार जी भी विशेष रूप से उपस्थित थे जिन्होंने सुलाह में खुले दिल से करवाए गए विकास के लुई मुख्यमंत्री का हार्दिक धन्यवाद किया। उन्होनें कहा कि जनता ने जो मांगा, मुख्यमंत्री ने उन्हें दरियादिली से दिया, कोई कमी नहीं छोड़ी।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री विपिन सिंह परमार के साथ लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में जनता से संवाद किया।
मुख्यमंत्री के आज के कार्यक्रम को शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है जिसमें वह पूर्णतया सफल साबित हुए हैं और आने वाले विधानसभा चुनावों में इसका असर साफ दिखाई देगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.