मुख्यमंत्री ने किया ‘‘मोदी जयराम की नाटी’’ पहाड़ी गीत का विमोचन*

0
RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600

*मुख्यमंत्री ने किया ‘‘मोदी जयराम की नाटी’’ पहाड़ी गीत का विमोचन*

शिमला।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला में प्रसिद्ध पहाड़ी लोकगायक विक्की राज्टा द्वारा मधुर आवाज के साथ गाए गए पहाड़ी गीत ‘‘मोदी जयराम की नाटी’’ का विमोचन किया। इस नाटी में गायक विक्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा जनहित में किए गए कार्यों को दर्शाने का प्रयास किया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोक गायक विक्की राज्टा और संबंधित टीम के प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह गीत डबल इंजन सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और जनहित से जुड़े कार्यों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने हेतु अहम भूमिका निभाएगा।


इस वीडियो गीत को आप यूट्यूब पर भी देख सकेंगे।

Leave A Reply