संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ हिमाचल प्रदेश की मुख्यमंत्री से गुहार

0

MUNISH KOUNDAL

सेवा में ,
सम्माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
हिमाचल प्रदेश सरकार |
(उचित माध्यम द्वारा)

बिषय :- ज्ञापन |
महोदय ,
संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ हिमाचल प्रदेश आपका कल्याणकारी ध्यान हाल ही में संशोधित राजस्व अधिनियम की ओर आकर्षित करते हुए आग्रह पूर्वक बताना चाहेगा कि इस संशोधन के माध्यम से राजस्व कार्यों को निपटाए जाने के लिए बनाई गई समय सीमा से महासंघ सहमत नहीं है | लोगों को समय पर सुविधा मिले इसका महासंघ स्वागत करता है मगर यह केवल कानून बनाने से नही होगा अपितु धरातल पर आवश्यक सुधार करने होगा । वर्तमान समय में पटवारी ,कानूनगो ,नायब तहसीलदार व तहसीलदार स्तर तक के लगभग 25 से 70 % पद खाली चल रहे हैं | इसके अलावा पटवारी ,कानूनगो को अपने राजस्व कार्य करने का तो समय ही नहीं मिल पाता | हर रोज विभिन्न प्रमाण पत्रों की रिपोर्ट ,फ़ोन द्वारा भिन्न -2 सूचनाओं को तैयार करके भेजना PM किसान, SVAMITVA योजना, 1100 C.M सकंल्प शिकायत विवरणी के निपटारे , राहत कार्य , फसल गिरदावरी , निर्वाचन कार्य ,लोक निर्माण , वन ,खनन ,उद्योग,आदि अनेकों परियोजनाओं के मौका कार्य एवं संयुक्त निरीक्षण के अलावा इंतकाल दर्ज करना , उच्च अधिकारियों तथा माननीयों के भ्रमण में हाजिर होना,विभिन्न न्यायालयों में पेशियों व रिकॉर्ड पेश करने बारे हाजिर होना,राजस्व अभिलेख को अपडेट करना , कार्य कृषि गणना , लघु सिंचाई गणना , धारा 163 के तहत मिसल कब्जा नजायज तैयार करना ,जमाबंदी की नकलें सत्यापित करना व जो रिकॉर्ड बर्ष 2000 से पहले का कम्प्यूट्रीकृत नहीं हुआ है उसकी लिखित रूप में नकलें तैयार करना ,मौक़ा पर ततीमा तैयार करना, TRS गिरदावरी करना , RMS पोर्टल अपडेट करना , भूमि विक्रय हेतु दुरी प्रमाण पत्र, BPL सर्वेक्षण कार्य, RTI से संबधित सूचना तैयार करना , 2/3 विस्वा अलॉटमेंट , धारा 118 की रिपोर्ट तैयार करना , बैंको के लोन संबंधित रपटे दर्ज करना , भूमि की कुर्की संबंधित रपटे दर्ज करना , प्रतिदिन NGDRS, मेघ , मेघ चार्ज क्रिएशन, मन्दिर व मेला ड्यूटी , CROPS CUTTING EXPERIMENT , land Acquisition work , all types of pension form , cash counting in temple , cencus of india , cencus of water bodies , parposal of Land transfers , warrant of recovery/ possession/ attachment & Sale received from civil courts , u/s 14 of SARFAESI ACT व प्रतिदिन Whats app के माध्यम से मांगी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सूचनाओं को तैयार करने में ही समय व्यतीत हो जाता है और माह के अंत में प्रोग्रेस निशानदेही व तकसीम की मांगी जाती है |
महासंघ आपके ध्यान में लाना चाहता है कि प्रदेश में पटवारी , कानूनगो को सप्ताह में तीन दिन कार्यालय में जरूरी तौर पर बैठने , फसल घास व वर्षा के समय के बाद साल में 3-4 महीने ही फील्ड संबधी कार्य करने को मिलते है | एक कानूनगो ज्यादा से ज्यादा 5-7 निशानदेही के मामले एक माह में निपटा सकता है जबकि उसके पास निशानदेही के प्रतिमाह 30 से 40 मामले आते हैं , ऐसी सूरत में आपके द्वारा तय की गई समय सीमा में काम केसे होगा इस पर विचार किया जाए |
महासंघ आग्रह करता है कि पटवारी , कानूनगो को इस बिल से कोई आपति नही है । आप पटवारी , कानूनगो एक माह में कौन-कौन से काम कितनी मात्रा में करेगा इस बारे एक बिल लाने की कृपा करे महासंघ चाहता है कि संशोधित बिल को लागू करने से पहले एक बार राज्य कार्यकारणी के साथ बैठक करने की कृपा करे |
महासंघ यह भी कहना चाहेगा की यदि कार्यकारणी के साथ चर्चा किए बिना इसको थोपने की कोशिश की गई तो महासंघ किसी भी प्रकार का आंदोलन करने पर विवश होगा |

प्रधान सचिव
संयुक्त पटवारी. संयुक्त पटवारी
एवं कानूनगो संघ एवं कानूनगो संघ
तहसील जिला कुल्लू (हि.प्र.) तहसील जिला कुल्लू (हि.प्र.)

Leave A Reply

Your email address will not be published.