योगेश अपने बेहतर प्रदर्शन से अन्य युवाओं के लिए प्रेरक की भूमिका निभाएंगे : Jairam Thakur, CM

0

मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी से आज हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी श्री योगेश चौहान ने भेंट की।

सोलन जिला से सम्बन्ध रखने वाले वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी श्री योगेश चौहान स्पेन में आगामी 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड सीनियर चैम्पियनशिप-2021 में भाग ले रहे हैं। उन्हें ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजिज कम्पनी की ओर से स्पॉन्सर किया गया है।

मुख्यमंत्री जी ने उन्हें आज स्पॉन्सरशिप अवॉर्ड प्रदान करते हुए आशा व्यक्त की कि योगेश अपने बेहतर प्रदर्शन से अन्य युवाओं के लिए प्रेरक की भूमिका निभाएंगे।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=970731683517840&id=198049830786033

Leave A Reply