कड़वा सच : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मतदाताओं से की अपील, कहा…. मतदान करने से पहले एक बार इन सच्चाईयों को ज़रूर जान लें उसके बाद सोच-समझ कर हाथ का बटन दबाएं
ROTARY EYE HOSPITAL : THE VEST EYE HOSPITAL IN HIMACHAL PRADESHRotary Eye Hospital Maranda Palampur
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुकून मतदाताओं से अपील की है कि बटन दबाने से पहले एक बार इन तथ्यों को जान ले और बहुत सोच-समझकर हाथ का बटन दबाएं ताकि लोकतंत्र का कत्ल होने से बचाया जा सके और देश निरन्तर उन्नति की दिशा में आगे बढ़े। भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी, महंगाई पर चाबुक लगाया जा सके।
Chief Minister S.S. Sukhu
ये कड़वा सच पढ़ कर आप हैरान हो जाएंगे कि भाजपा ने धन-बल के सहारे देश की जनता के साथ कितना बड़ा विश्वासघात किया है।
👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से; ड्राइविंग लाईसेंस 1500 मे बनता था अब 5500 में बनता है!
यह वही कमल का फूल हैजिसका बटन दबाने से मतदाताओं द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों को साम, दाम, दंड, भेद, धन और बल के सहारे गिराने की साज़िशें रच कर जनता के क़ीमती मतों का अपमान किया गया।
👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से; स्टील की कीमत 3600 रुपये से अब 6500 रुपए हो गई!
यह वही कमल का फूल हैजिसका बटन दबाने से कुछ विधायकों को अपना ज़मीर बेच कर मंत्री बनने के लालच में अपनी मां समान पार्टी से गद्दारी करनी पड़ी, बेईमानी करनी पड़ी और मतदाताओं के कीमती वोट का अपमान कर उनकी बेइज़्ज़ती करनी पड़ी और गरीब जनता को बिना वजह उपचुनाव में धकेल कर अरबों रुपए का नुकसान हुआ। 👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से; जो सिलेंडर 350 रु. में था अब वही 1000 रुपए में है! 👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से; देश में 55 लाख करोड़ का कर्ज़ था अब वही 205 लाख करोड़ है!
Chief Minister S.S. Sukhu
👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से बेरोजगारी 2% से 65% हो गई! 👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से गरीबी रेखा 40 करोड़ थी अब 80 करोड़ है! 👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से सरसों का तेल 70 में था अब 200 में है! 👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से 20 से अधिक चीनी मिलें बंद हो गई! 👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से पेट्रोल 70 में था अब 100 में है! 👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से छात्र छात्राओं की शिक्षा छींन ली गई! 👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से गरीबों पर अत्याचार होते हैं! 👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से 4.5 लाख युवाओं की नौकरी छिन लि गई! 👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से बलात्कारीयों का हौसला बढ़ गया!
Chief Minister S.S. Sukhu
👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से गुंडो का राज कायम है! 👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से 24 घंटे बिजली कितनी बार आती जाती है किसी को नही पता! 👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से हर साल 10 लाख रोजगार देने का वादा था लेकिन उसके बजाय इन्हौनें लोगों की लाखों नौकरियां छीन लीं। 👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से रेलवेे बेच दिया गया! 👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से एयरपोर्ट बेच दिये गए! 👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से; किसानों को गन्ने की फसलों का समय पर भुगतान नहीं मिल रहा है! 👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से किसानों को सिंचाई के लिए मंहगी बिजली मिल रही है! 👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से; अयोध्या में गरीबों के घरों पर बुल्डोजर चलवा दिये गए! 👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से किसान सड़कों पर आ गये; और 870 किसान मारे गए! 👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से; पुलवामा में देश के 50 जवानों पर अटैक करवाया गया। 👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से थानों में दरोगा; गरीबों से बदसलूकी करते हैं। 👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से;पूरे उत्तर प्रदेश की जनता बेरोजगार हो गई। 👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से कितनी कंपनियां बंद हो गई।
👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से 3.5 लाख युवा; जो संविदा पर नौकरी कर रहे थे इन्हौनें वो छींन ली। 👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से प्रदेश में 3 लाख करोड़ का निवेश आया; उसको लूट लिया और हजम कर गये। 👉 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से कोरोना महामारी मे प्रदेशवासियों को मरने के लिए रोड पर छोड़ दिया गया। 👉ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से बैंक प्रइवेट कर दिया गया; और इनका विकास हिन्दू मुस्लिम; मन्दिर मस्जिद पाकिस्तान यहीं तक सीमित रह गया।
मुख्यमंत्री ने मतदाताओं से पुरज़ोर अपील की है कि देश हित में तत्काल बीजेपी हटाओ और भारत बचाओ!