मुख्यमन्त्री की सेवा में प्रेषित धोलाधार हाइड्रो – टूरिज़्म परियोजना की इन्साफ संस्था के तकनीकी अधिकारियों ने निदेशक राकेश प्रजापति को दी व्यवहार्यता रिपोर्ट

0
DENTAL RADIANCE HOSPITAL
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
DENTAL RADIANCE
Dr. Sushma Sood, Lead Gynaecologist
Dr. Sushma women care hospital, LOHNA PALAMPUR
Dr S K Sharma
Dr K S SHARMA, DIRECTOR
Dr S K Sharma

मुख्यमन्त्री की सेवा में प्रेषित धोलाधार हाइड्रो – टूरिज़्म परियोजना की इन्साफ संस्था के तकनीकी अधिकारियों ने निदेशक राकेश प्रजापति को दी व्यवहार्यता रिपोर्ट

Er. VARUN SHARMA, BUREAU CHIEF, PALAMPUR, Mob : 9817 999992
तपोवन स्थित विधानसभा परिसर में समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के तकनीकी अधिकारी संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार की अध्यक्षता निदेशक ऊर्जा राकेश प्रजापति से मिले।
संस्था के इन तकनीकी अधिकारियों द्वारा कड़ी मेहनत के साथ तैयार की ग ई पर्यटन एवं स्वरोजगार से जोडने वाली इस महत्वाकांक्षी धोलाधार हाइड्रो टूरजिम परियोजना की निदेशक महोदय को विस्तृत जानकारी देते हुए कहा जैसे कि मुख्यमन्त्री महोदय ने कांगड़ा को पर्यटन की राजधानी बनाने की घोषणा है। उसी कड़ी में उन्होंने यह प्री फिजीबिलिटी रिपोर्ट तैयार की है। लम्बे समय तक इसी प्रदेश के ऊर्जा विभाग में अपनी अपनी सराहनीय सेवाएं देने वाले इन तकनीकी अधिकारियों ने निदेशक महोदय के साथ अपने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि पालमपुर – धर्मशाला राज्य मार्ग पर स्थित मैंहझा पुल से लेकर सौरभ वन विहार तक न्यूगल खड्ड के दाहिने तट पर बहुआयामी जल-सौर ऊर्जा (हाइड्रो पावर) नौका विहार , स्विमिंग पुल , पर्यटन , वन्य प्राणी , कांगड़ा हैरिटेज विलेज , पावर, पर्यटन, साहसिक खेल, मत्स्य पालन और प्रवासी पक्षियों के लिए प्राकृतिक आवास से युक्त एक बहुआयामी परियोजना की यह पूर्व-व्यवहार्यता रिपोर्ट उन्होंने तैयार की है। निदेशक महोदय को अवगत करवाते हुए इन तकनीकी अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट में हाइड्रो- टूरजिम के विकास की परिकल्पना की गई है, जिसमें छोटी पनबिजली परियोजनाओं (13.6 मेगावाट), सौर ऊर्जा (2.5 से 3.00 मेगावाट) के आंकलन के अलावा पार्क, झील, ट्रैक, पूल, और कांगड़ा विरासत का निर्माण शामिल है।
प्रस्तावित झीलों का उपयोग छत पर सौर पैनलों के साथ तैरती संरचनाओ का भी विकास किया जाएगा और यह प्रवासी पक्षियों के लिए प्राकृतिक आवास के रूप में भी काम करेगी ।
यहाँ आगंतुकों के लिए ठहरने की सुविधा भी प्रदान होगी जो कि एक अतिरिक्त आकर्षण होगा। निदेशक राकेश प्रजापति से मुलाक़ात की जानकारी पत्रकारों को देते हुए इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने बताया कि पालमपुर की इस घाटी में सामने हरे भरे खूबसूरत जंगल एवं टिमटिमाती बर्फ से ढकी धौलाधार पहाड़ियों की इस तलहटी में न्यूगल खड्ड का दाहिना किनारा पालमपुर में पर्यटन के विकास में चार चांद लगाने का पर्याप्त अवसर प्रदान करता है।
कैप्सन :- इन्साफ संस्था द्वारा धोलाधार हाइड्रो – टूरजिम के ऊपर तैयार फिजिबिलिटी रिपोर्ट निदेशक राकेश प्रजापति को सौंपते हुए विधुत विभाग से सेवानिवृत्त निदेशक इंजीनियर पवन कोहली , इंजी जी सी भट्ट , इंजी अरुण गुप्ता , इंजी एस सी घारिया , संस्था के प्रतिनिधि प्रेम गुलेरिया व अध्यक्ष पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.