मुख्यमंत्री निवास की घेराबंदी की घोषणा

Chief Minister House to be gheraoed today

0

 मुख्यमंत्री निवास की घेराबंदी की घोषणा

INDIA REPORTER TODAY

GURDASPUR : ROHIT GUPTA

बेरोजगार ईटीटी टेट पास शिक्षक संघ पंजाब ने आज  (रविवार) को मुख्यमंत्री निवास की घेराबंदी की घोषणा की।

*  बारंद्री गार्डन, (मुख्यालय बिजली बोर्ड पंजाब के सामने) माल रोड, पटियाला पहुंचें. पंजाब के मुख्यमंत्री के निवास स्थान की तरफ कूच कर रहे हैं, कुछ काफी बड़ी गिनती में बेरोजगार अध्यापक भी इकट्ठे हुए हैं।
यह जानकारी  बेरोजगार ईटीटी टेट पास शिक्षक संघ पंजाब ने दी।

Leave A Reply