मुख्यमंत्री जी, हमारी अरदास सुनिए! गोपालपुर प्रकृति उद्यान से निराश लौट रहे पर्यटक, समय सारणी में बदलाव करने से सुलझ जाएगी समस्या
Prime Property in Baijnath (HP) & CHANDIGARH is for immediate Sale
सेवा में
माननीय मुख्यमंत्री,
हिमाचल प्रदेश ।
ज्ञापन :- द्वारा उपमंडल अधिकारी,
पालमपुर उपमंडल ।
विषय :- धौलाधार प्रकृति उद्यान गोपालपुर को पूर्व निर्धारित समय-सारणी के अनुसार दर्शकों के लिए खोलने और बंद करने हेतु
मान्यवर महोदय,
सविनय निवेदन है कि हम निम्नलिखित गोपालपुर प्रकृति उद्यान के समीप के व्यवसाई आपसे विनम्र निवेदन करते हैं कि गोपालपुर प्रकृति उद्यान वर्ष 1992 से दर्शकों के लिए खोला गया है जिसे देखने के लिए आने वाले दशकों के लिए तभी से मौसम और दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गर्मियों में अप्रैल से अक्टूबर तक प्रातः 8 बजे से शाम 6 बजे तक और सर्दियों में नवंबर से मार्च तक प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रखा जाता था ।
कोविड-19 के फैलने से पहले यह प्रथा यथावत चलती रही। कोविड-19 पर थोड़ा नियंत्रण पाने के बाद जब पुनः इसे खोला गया तो विभाग ने अपनी सुविधानुसार इस समय-सारणी को बदल दिया और सारा साल भर प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही इसे दर्शकों के लिए खोलना शुरू कर दिया है ।
आजकल गर्मियों के मौसम में मैदानी क्षेत्रों से और अन्य प्रदेशों से आए हुए दर्शकों का बहुत बड़ा हुजूम प्रतिदिन पांच बजे यहां से इस उद्यान को बंद पाकर निराश होकर लौट जाते हैं और हम लोगों को अक्सर अपनी नाराज़गी से अवगत करवाते हैं । इस से सरकार का राजस्व भी प्रभावित हो रहा है और सरकार की कार्यकुशलता भी ।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया विभाग को इसे पूर्व की भांति मौसम के अनुसार खोलने और बन्द करने के आवश्यक दिशा-निर्देश देकर कृतार्थ करें ।
तिथि धन्यवाद
भवदीय
1. भूपेन्द्र शर्मा
2. मनोज अग्रवाल
3. नन्दलाल कपूर
4. बौबी
5. शिवकुमार
6. सोनू
7. सतीश कुमार
8. रविन्द्र कटोच
9. विपिन भट्ट
10. श्रवण कुमार
11. जौनू
12. संजय भारद्वाज
13.कबीर चंदेल
14. पासंग खंडो
Prime Property in Baijnath (HP) & CHANDIGARH is for immediate Sale