चिट्टा व चरस के साथ रंगे हाथों पकड़े गए दो व्यक्ति गिरफ्तार

0

चिट्टा व चरस के साथ रंगे हाथों पकड़े गए दो व्यक्ति गिरफ्तार….

MUNISH KOUNDAL

Chief Editor

दिनांक 02.10.2023 को पुलिस थाना भुंतर की टीम ने गश्त के दौरान अप्पर मोहल में रणवीर सिंह (36 वर्ष) पुत्र श्री वेद राम निवासी गाँव चेष्टा डाकघर मोहल के कब्जा से *703 ग्राम चरस* बरामद की है । वहीं दूसरे मामले में पुलिस थाना भुंतर की टीम ने हथिथान चौक में नाकाबंदी के दौरान रवि नेगी (36 वर्ष) पुत्र श्री सोनम डन्डुप नेगी निवासी गाँव छाटन सेरी तहसील कुल्लू के कब्जा से *14.90 ग्राम हेरोइन/ चिट्टा* बरामद किया है ।

 

दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अलग-2 अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। आगामी अन्वेषण ज़ारी है।
DC Kullu
Himachal Pradesh Police

Leave A Reply