चिटटे की लत से ग्रस्त नशेडियों पर शिकन्जे को लेकर पुलिस भर्ती में डोप टेस्ट का निर्णय काबिले तारीफ़ :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक ……
चिटटे की लत से ग्रस्त नशेडियों पर शिकन्जे को लेकर पुलिस भर्ती में डोप टेस्ट का निर्णय काबिले तारीफ़ :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक ……

पूरे भारतवर्ष में हिमाचल प्रदेश आम जन मानस की नजरों में एक शान्त प्रदेश गिना जाता है। लेकिन यहाँ रोजाना चिटटा तस्करों की अखबारों में सुर्खियों ने तमाम बच्चों के अभिभावकों को परेशान करके रख दिया है । यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार का कहना कि नब्बे के दशक में श्री शान्ता कुमार जी की सरकार में मन्त्री रहे प्रकाण्ड लेखक श्री मोहेन्द्र नाथ सोफत अपने ब्लाक में डोप टेस्ट के बारे में निरन्तर जोरदार ढंग से लिखते रहे हैं । यहाँ मोहेन्द्र नाथ सोफत जी के इस ब्लाक रुपी लेख का दिग्गज भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमन्त्री श्री शान्ता कुमार जी ने भी भरपूर समर्थन किया है। शायद यह उसी का नतीजा है कि इस सन्दर्भ में सरकार को निर्णय लेना पड़ा । इसी के साथ पूर्व विधायक ने मांग की है कि इस डोप टेस्ट को केवल पुलिस भर्ती में ही नहीं अपितु सभी सरकारी , गैर सरकारी यहाँ तक कि आउटसोर्स चयन प्रक्रिया में भी अनिवार्य किया जाए.