मदर्स टच स्कूल में मनाया गया क्रिसमस का त्योहार

0

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600

*मदर्स टच स्कूल में मनाया गया क्रिसमस का त्योहार*
मदर्स टच स्कूल पालमपुर में प्रधानाचार्या श्रीमती ब्रिंदुला करोल की अध्यक्षता में क्रिसमस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मॉडलिंग से की गई जिसमें सभी कक्षाओं के बच्चो ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसमें बच्चो ने क्रिसमस सॉन्ग, कैरल्स ,सैंटा क्लॉस डांस ,ग्रुप डांस पेश कर खूब तालियां बटोरी। अध्यापक भी सांता क्लॉज बन कर आया और मिठाई बांटीl कार्यक्रम के दौरान बच्चे सैंटा क्लॉज की वेशभूषा में नजर आए।

स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती ब्रिंदुला करोल ने बच्चों को सभी धर्मों का आदर करने के लिये कहा एवं सभी को क्रिसमस व नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।

Leave A Reply