राज्य चुनाव आयुक्त ने अधिकारियों को दिये चुनाव से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश
निर्वाचन से सम्बन्धित क्रियाकलापों के सही संचालन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
धर्मशाला, 26 फरवरी – राज्य चुनाव आयुुक्त (व0आईएएस)अनिल खाची ने आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित निर्वाचन से सम्बन्धित क्रियाकलापों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ चर्चा कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि चुनाव से सम्बन्धित उम्मीदवार द्वारा भरा जाने वाला नामांकन से लेकर चुनाव परिणाम को समयबद्ध में साफटवेयर में अपलोडिंग एवं सत्यापन करना सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को सही ढ़ग से तैयार करने हेतू अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें ताकि सभी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकें। मतदाता सूची को सही ढंग से तैयार करने के लिए दावे व आक्षेप प्राप्त करने बारे भी अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने बारे भी चर्चा की गई ताकि कोई गलत व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज न हो सके।
उन्होंने कहा कि पंचायती संस्थाओं के चुनाव को सुचारू रूप से करवाने हेतू उपयुक्त मात्रा में मतपेटी की उपलब्धता होना अति आवश्यक है। बैठक में चर्चा हुई की राज्य निर्वाचन आयोग पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों से पूर्व पर्याप्त मात्रा में मतपेटियांे की उपलब्धता करवाना सुनिश्चित करें ताकि चुनाव के समय किन्हीं बाहरी राज्यों से मतपेटियों का आदान प्रदान न करना पड़े। खंड स्तर पर चुनाव से सम्बन्धित सभी प्रकार के सामान को सही ढ़ग से रखने हेतू अतिरिक्त स्टोर का भी प्रबन्ध करने बारे भी बैठक में चर्चा हुई।
राज्य चुनाव आयुक्त द्वारा जिलाधीश एवं समस्त उप मंडलाधिकारियों से विशेष रूप से चर्चा की कि उनके न्यायालय में विचाराधीन चुनावों से सम्बन्धित याचिकाओं को निर्वाचन नियमानुसार 31 मार्च, 2022 तक निपटारा करना सुनिश्चित करें।
बैठक का संचालन सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया।
इस अवसर पर एडीसी राहुल कुमार, सभी उपमंडलों के एसडीएम, जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी शर्मा सहित पंचायत कार्यालय के सभी अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
*EDITOR-in-CHIEF*
– HIMACHAL REPORTER NEWS,
– NEWSTIME REPORTER TV,
– INDIA REPORTER TODAY- NEWS WEB PORTAL,
*CHAIRMAN*
MISSION AGAINST CORRUPTION, N.G.O.
*PALAMPUR*
Mob ;: 9418130904, 8988539600