सिविल हॉस्पिटल पालमपुर को मिला तीसरी बार राष्ट्रीय पुरस्कार : , डॉ. विनय महाजन, मैडिकल सुप्रिन्टैन्डेन्ट
स्वच्छता में अव्वल रहने पर मिलेंगे 1000000 स्वच्छ भारत अभियान के तहत कायाकल्प पुरस्कारों की सूची में पाया तीसरा स्थान, दस लाख रुपए का मिलेगा इनाम
संस्थान को तीसरी बार इस पुरस्कार के लिए चुना गया है
BK Sood:- senior executive editor and Rajesh Suryavanshi editor-in-chief
स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा स्वच्छता के उच्च मानकों के लिए प्रदान किए जाने वाले कायकाल्प पुरस्कारों की सूची में पालमपुर सिविल अस्पताल ने एक बार फिर अपना स्थान बनाया है। नेशनल हैल्थ मिशन के स्वच्छ भारत अभियान के तहत जारी की गई पुरस्कारों की सूची में पालमपुर अस्पताल का नाम भी शामिल है। पालमपुर अस्पताल के संदर्भ में यह सम्मान इसलिए भी महत्त्वपूर्ण है कि संस्थान को तीसरी बार इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।
जिला कांगड़ा के पालमपुर स्थित सिविल अस्पताल को तीसरे स्थान पर रखा गया है तथा इस संस्थान को पुरस्कारस्वरूप दस लाख रुपए की राशि भी मिलेगी। सुविधाओं व स्वच्छता को लेकर किए जाने वाले प्रयासों के चलते पालमपुर अस्पताल ने अपना विषेश स्थान बनाया है। गत वर्ष कोरोना काल में यहां के स्टाफ, नर्सेज सफाई कर्मचारियों, सहित डॉक्टर्स ने बेहतरीन कार्य किया तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-सथ सफाई और हाइजीन मैं कभी कमी नहीं आने दी और ना ही इस क्षेत्र में कोई कॉम्प्रोमाइज किया। कोविड कॉल में जितनी जरूरत स्वास्थ्य सुविधाओं की रहती है उतनी ही सफाई का ध्यान रखना भी उतना ही जरूरी होता है ,क्योंकि सफाई से ही है इस बीमारी से बचा जा सकता है । कोविड के दौर में भी यहां के स्टाफ ने लोगों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान कीं और उस मुश्किल दौर में भी साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखकर सेवाएं दी जाती रहीं। मरीजों के इलाज तथा टेस्टिंग के अलावा स्वच्छता को प्राथमिकता देने के साथ सेनेटाइजेशन का भी पूरा ध्यान रखा गया ।कर्मचारियों व चिकित्सकों के योगदान से पालमपुर अस्पताल एक बार फिर कायाकल्प पुरस्कारों की सूची में शामिल हुआ।
अस्पताल के एमएस डॉक्टर विनय महाजन कहते हैं कि चिकित्सकों, अधिकारियों, कर्मचारियों व तमाम स्टाफ की मेहनत के साथ पालमपुर की जनता के सहयोग से ऐसा संभव हो पाया है। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक और स्वास्थ्य मंत्री का पूर्ण सहयोग उन्हें मिला ।उन्होंने कहा कि कोविड के कठिन दौर में भी अस्पताल का सारा स्टाफ पूरी लगन से काम में जुटा है और विशेषकर साफ-सफाई तथा हाईजीन का खास ख्याल रखा जा रहा है।
Dr.Vinay Mahajan MS Palampur