हर सप्ताह जोनल हॉस्पिटल में क्लबफुट वाले बच्चों का हो रहा इलाज, स्थानीय संस्था अनुष्का फाउंडेशन द्वारा क्षेत्रिय अस्पताल में 27 बच्चों का चल रहा इलाज
हर सप्ताह जोनल हॉस्पिटल में क्लबफुट वाले बच्चों का हो रहा इलाज
स्थानीय संस्था अनुष्का फाउंडेशन द्वारा क्षेत्रिय अस्पताल में 27 बच्चों का चल रहा इलाज
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR
क्षेत्रिय अस्पताल कुल्लू में वीरवार को विश्व वर्थ डिफेक्ट माह के तहत क्लबफुट कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला का आयोजन डीईआइसी सेंटर में आयोजित किया गया ।
डॉ शालिनी ( एमओ आरबीएसके) ने बताया कि क्लबफुट एक जन्मजात दोष है और इसका निवारण संभव है । उन्होंने बताया कि कुल्लू क्षेत्रिय अस्पताल में क्लबफुट वाले बच्चों का इलाज किया जा रहा है , क्लबफुट एक जन्मजात विकृति है और हर 800 नवजात में से एक बच्चा इस से प्रभावित होता है । जन्मदोष जन्म के समय मौजूद संरचनात्म परिवर्तन है जो हृदय , मस्तिष्क , पैर जैसे शरीर के लगभग किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकता है । इस कार्यशाला के माध्यम से बच्चों के परिवार को विस्तार से जानकारी दी जा रही है । वर्तमान में कुल्लू अस्पताल में स्थानीय संस्था अनुष्का फाउंडेशन द्वारा 27 बच्चों का क्लबफुट उपचार चल रहा है । अनुष्का फाउंडेशन क्लबफुट और इसके उपचार के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आरबीएसके , आशा कार्यकर्ताओं , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ मिलकर कार्य कर रहा है और पीड़ित बच्चों का इलाज कर रहा है ।