मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी की अध्यक्षता में आज भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के प्रतिनिधियों की बैठक

0

मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी की अध्यक्षता में आज भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के प्रतिनिधियों की बैठक हुई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि कर्मचारियों से संबंधित लंबित मामलों के समाधान हेतु बोर्ड व निगमों की सेवा समिति की नियमित बैठकें आयोजित की जाएंगी।

प्रदेश सरकार द्वारा बिजली बोर्ड में जूनियर टी-मेट के पदनाम को समाप्त कर इसे बदलकर टी-मेट किया जाएगा। प्रदेश के विभिन्न उद्योगों में श्रमिकों का शोषण रोकने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया कि बीएमएस सहित पीस मील श्रमिकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और अन्य श्रेणियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।

Leave A Reply