अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज के दौरे पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज के दौरे पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज के दौरे पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
RAJESH SURYAVANSHI
आज अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज के दौरे पर आया हूं।
सिराज पहुंचने पर हमने स्थानीय जनता की समस्याएं सुनी तथा अधिकतर निपटारे किए।
प्रदेशवासियों की अपेक्षाओं को पूरा करना हमारी प्रतिबद्धता है।
यहां पहुंचने पर एक स्थानीय निवासी गगन ठाकुर ने अर्ज़ की कि माननीय मुख्यमंत्री जी आपका स्वागत है गृह क्षेत्र विधानसभा सिराज में, महोदय आपसे निवेदन है सिराज में चल रही सभी योजनाओं और कार्यो की सही तरह से समीक्षा व जाँच करें । माननीय मुख्यमंत्री जी आपके आशीर्वाद से लम्बाथाच, शिल्हीबागी, बागाचनोगी ,कल्हणी स्टेट हाईवे का जो आजकल चौडाकरण व टायरिंग का कार्य चला है लेकिंन उसमें बडी गड़बड़ी की जा रही है। एक तो पूरी कटिंग नहीं हुई है ऊपर से टायरिंग भी दो दिन के अंदर उखड रही है। सडक मे जो पानी की ड्रेने बनाई जा रही है वो भी सही तरह से नही बन रही है हमारा आप से निवेदन रहेगा कि पूरें कार्य की सही जाँच की जाए ।धन्यवाद ज
एक अन्य फरियादी कुलदीप रकटाल ने आग्रह किया कि प्रदेश में हजारों मृतक कर्मचारियों के आश्रित पिछले कई वर्षों से करुणामूलक के आधार पर सरकार से नियुक्ति की आशा लगाए हुए हैं लेकिन सरकार का कर्मचारियों के आश्रितों के प्रति रवैया उदासीन है जिसके कारण प्रदेश में लगभग चार हजार से अधिक ऐसे मामले सरकारी फाइलों की मात्र शोभा बनें हुए हैं और मृत कर्मचारियों के आश्रित दर-दर भटक रहे हैं । सरकार को करूणा मूलक आश्रितों की नौकरियां बहाल कर देनी चाहियें।
कई अन्य लोगों ने भी मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। मुख्यमंत्री ने सबको बड़े ध्यान से सुना और समस्या निवारण का भरोसा दिलाया।