प्रदेशवासियों का सौभाग्य है कि उन्हें जयराम ठाकुर जैसा ईमानदार और मेहनती मुख्यमंत्री मिला है : महेंद्र सिंह ठाकुर
मुख्यमंत्री श्री जयरम ठाकुर जी ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में 381 करोड़ रुपये की 96 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास
मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी नेआज कहा कि प्रदेश सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण और राज्य के प्रत्येक क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री जी मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में 381 करोड़ रुपये की 96 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के अवसर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी ने जल शक्ति विभाग के मण्डप उप-मंडल के अन्तर्गत 17.08 करोड़ रुपये की विभिन्न पेयजल आपूर्ति योजनाओं के पुनस्र्थापन/मरम्मत कार्यों, जल शक्ति उप-मंडल टिहरा के अन्तर्गत 15.58 करोड़ रुपये से विभिन्न उठाऊ जलापूर्ति योजनाओं के पुनस्र्थापन/पुनरूद्धार कार्य, ग्राम पंचायत सज्याओ पिपलू में उठाऊ सिंचाई योजना पिपली के कैड के अन्तर्गत 53 लाख रुपये के कार्य, धर्मपुर तहसील में बरोटी, मण्डप, जोरढन क्षेत्र और इसके साथ लगते गांव के लिए उठाऊ सिंचाई योजना के लिए कैड के अन्तर्गत 31.64 करोड़ रुपये के कार्य, कैड के अन्तर्गत उठाऊ सिंचाई योजना बहरी से धवाली मढ़ी के 9.49 करोड़ रुपये, बिंगा, समोड़ और सकलाना के लिए उठाऊ सिंचाई योजना के 2.45 करोड़ रुपये के कैड के कार्य, धर्मपुर विकास खण्ड के अन्तर्गत भूरीं में लासणी खड्ड और डुग्घा नाला पर 7.05 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली पर्वतधारा योजना, ग्राम पंचायत ततोली परदाना और बहरी के लिए 1.87 करोड़ रुपये की उठाऊ सिंचाई योजना जोल मलुइया, जल शक्ति विभाग के धर्मपुर उप-मंडल के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बहरी, लौंगणी और सकलाना की छूटी हुई बस्तियों के लिए 2.20 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना, ग्राम पंचायत लंगेहड़, चैरी और चनौता की छूटी हुई बस्तियों के लिए 1.91 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना, ग्राम पंचायत लौंगणी की छूटी हुई बस्तियों के लिए 2.82 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना, संधोल तहसील की 1.55 करोड़ रुपये से छेज गवैला से हलौण और उसके साथ लगते गांव के लिए निर्मित होने वाली उठाऊ जलापूर्ति योजना, धर्मपुर जलशक्ति उप-मंडल के अन्तर्गत जल जीवन मिशन की योजनाओं के जल स्रोतों के सुदृढ़ीकरण के लिए 1.47 करोड़ रुपये के कार्य, कमलाह और मण्डप क्षेत्र के जल स्रोतो के सुदृढ़ीकरण के लिए 6.21 करोड़ रुपये के कार्य, कांढा पतन योजना के कमलाह चरण के जल स्रोतों के सुदृढ़ीकरण के लिए 4.96 करोड़ रुपये के कार्य, जल शक्ति मण्डल सरकाघाट के अन्तर्गत रोपड़ी चैक और अन्य विभिन्न गांवों के लिए जल जीवन मिशन की योजनाओं के जल स्रोतों के सुदृढ़ीकरण के लिए 5.40 करोड़ रुपये के कार्य और 9.88 करोड़ रुपये के एकीकृत मधुमक्खी विकास केंद्र जलेड़ा का शिलान्यास किया।