पटना: तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने जाति आधारित जनगणना पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर कहा कि इसके लिए विधानमंडल का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करें।
तेजस्वी के साथ कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा भी साथ रहे। मुलाकात के बाद तेजस्वी ने कहा कि हम लोगों की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जाति आधारित जनगणना के विषय पर बातचीत हुई। इस तरह की जनगणना हो जाने से लोगों के जनकल्याण के लिए बजट में प्रावधान रखे जा सकेंगे।
यह जानकारी केवल सरकारों को बल्कि लोगों को भी होनी चाहिए कि आखिर उनकी जाति की कितनी आबादी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिया है कि वे पीएम मोदी से इस मुद्दे पर मिलने का समय मांगेंगे। तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार से एक बार फिर मांग की कि बिहार में राज्य सरकार के खर्च पर जातीय जनगणना कराई जाए।