मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

0

मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित
धर्मशाला

– मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता की अध्यक्षता में आज सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि नागरिक चिकित्सालय कांगड़ा, देहरा, नूरपुर, बैजनाथ तथा पालमपुर में शाम 4 बजे के बाद भी कोरोना वैक्सीनेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि जो लोग दिन के समय किसी कारणवश वैक्सीनेशन न करवा सकंे, वह शाम के समय वैक्सीनेशन करवा सकें। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल के लोगों के लिए भी विशेष कैंप लगाए जाएं ताकि व्यापार मंडल से संबंधित जो लोग वैक्सीनेशन नहीं करवा सके हैं, उनकी वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वह अपने-अपने क्षेत्र के पात्र लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाएं। इसके साथ साथ बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से कोविड वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए सुझाव देने के लिए कहा ताकि हर पात्र व्यक्ति को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज मिल जाए।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रम कटोच द्वारा सभी नेशनल हेल्थ कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
इस बैठक में सीनियर मेडिकल सुपरीटेंडेंट जोनल अस्पताल धर्मशाला डॉ. राजेश गुलेरी, सीनियर मेडिकल सुपरिटेंडेंट मेडिकल कॉलेज टांडा डॉ. मोहन सिंह, सीनियर मेडिकल सुपरीटेंडेंट सिविल अस्पताल नूरपुर डॉ. सुशील शर्मा, सभी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी तथा सभी खंड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.