सी.एम.ओ. डा गुलेरी ने किये निक्षय मित्र सम्मानित 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत की जा रही हैं विभिन्न गतिविधियां, डॉ राजेश सूद, जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने किया कार्यक्रम का संचालन

0

सी.एम.ओ. डा गुलेरी ने किये निक्षय मित्र सम्मानित
100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत की जा सही है विभिन्न गतिविधियां

RAJESH SURYAVANSHI, Editor-in-Chief, HR Media Group, Founder Chairman Mission Against Corruption Society, H.P. Mob 9418130904
धर्मशाला
13/12/2024
जिला कांगड़ा स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक मीटिंग हॉल में मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस बैठक में जिला कांगड़ा के समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों, एसएमओ, जिला कार्यक्रम अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक का संचालन जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश सूद ने किया।
इस बैठक में मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने टीबी मुक्त अभियान के सौ दिवसीय अभियान को बेहतर ढंग से कार्यान्वित करने के दिशानिर्देश समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को दिए।

3 लाख चिन्हित व्यक्तियों का आशा बर्कर घर घ र भ्रमण करेक 10 लक्षनों के बारे मै जानकारी एकठा करेंगी व लक्षण वा लों की आधुनिक नैट जाँच करवाएंगी । सभी का छाती का एक्स-रे, साय टीबी जाँच किया जयेगा। इस अभियान के अंतर्गत दैनिक प्रतिवेदन सुनिश्चित करने पर बल दिया।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला क्षय् रोग अधिकारी डा आर के सूद ने यह जांकारी भी दी कि सभी स्वास्थ्य संसथानों पर बैंनर लगाकर जानकारी जन मानस तक पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा। जन *भागेदरी* के अन्तर्गत सभी निक्षय शपथ लेंगे। जिन जोखिम पूर्ण आबादी का एक्स रे जाँच नोर्मल है व साय् टीबी जाँच पोजिटिव हैं – उन्हे टीबी प्रेवेटिव इलाज (टीपीटी) किया जायेगा जो टीबी मुक्त भारत अभियान मैं मील का पत्थर सबित होगा। इस अभियान का नारा है जन जन का रखे ध्यान टी.बी. मुक्त भारत अभियान।

बैठक में मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने जोखिमपूर्ण आबादी के लिए जिला कांगड़ा रेडक्रॉस द्वारा 50 निक्षय किटों को प्रदान करने के लिए रेडक्रॉस सचिव ओपीशर्मा को सम्मा नित किया। साथ ही इस अवसर पर नूरपुर से स्वास्थ्य सुपरवाइजर राजेश सहोत्रा को 100 निक्षय मित्रों को जोड़ने के लिए उल्लेखननीय प्रयासों के लिए निक्षय बैच लगाकर सम्मानित किया ।

 

बैठक के दौरान जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गुलेरी ने कहा कि आमजनमानस तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए । डॉ गुलेरी ने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सा अधिकारी समुदाय में स्वास्थ्य कार्यक्रमों से जुड़ी जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य वार्ता दें ।
बैठक के दौरान विशेष रूप से
डॉ गुलेरी ने आभा आईडी बनाने के लिए आमजनमानस में जागरूकता बढ़ाने व आमजनमानस को प्रेरित करने लिए खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए । डॉ गुलेरी ने आर के एस बैठकों, जैस (जन आरोग्य समिति) से जुड़ी मासिक बैठकों को सुनिश्चित आयोजित करने के दिशानिर्देश दिए । डॉ गुलेरी ने इस समीक्षा बैठक में सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवम योजनाओं जे एस वाई, मातृ शिशु सुरक्षा कार्यक्रम , एनसीडी, क्षय निवारण कार्यक्रम, एच आईवी एड्स,
राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम , एच एम आई एस पोर्टल पर आरकेएस मीटिंग की रिपोर्टिंग , राष्ट्रीय टीकाकरण मिशन के बारे में विस्तार से चर्चा के साथसाथ खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को इन कार्यक्रमों को सुदृढ़ व आमजनमानस तक बेहतर ढंग से पहुंचाने के लिए दिशा निर्देश दिए ।डॉ गुलेरी ने बैठक के दौरान आयुष्मान आरोग्य शिविर, टेली कंसल्टेशन, सशक्त पोर्टल, पीएमएसएमए , प्रेस्किप्शन ऑडिट , मेडिलापर , अनमोल एप ,आईएफ ए पिंक टैबलेट, आईडीपीसीएफ अभियान, आरसीएच पोर्टल, एच एम आई एस , निक्षय शिविर का आयोजन , साई टीबी ,लेप्रोसी, एचबीएनसी ,एचबीवाईसी ,100 दिवसीय निक्षय शिविरअभियान से जुड़ी विस्तृत चर्चा के साथ साथ विशेष ध्यान देने के दिशा निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.