CMO डॉ राजेश गुलेरी ने युवाओं से टीबी उन्मूलन व एच आई वी एड्स से जुड़ी जागरूकता बढ़ाने हेतु आगे आने का किया आह्वान , ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश सूद ने बताया कि बैठक में जिला भर के 61 कॉलेजों से जुड़े छात्रों व नोडल अधिकारियों ने लिया भाग,

0

धर्मशाला में रेड रिबन क्लबों की बैठक का आयोजन

RAJESH SURYAVANSHI EDITOR-IN-CHIEF HR MEDIA GROUP cum FOUNDER CHAIRMAN, MISSION AGSINST CORRUPTION SOCIETY, H.P. MOB. 9418130904

जिला कांगड़ा के रेड रिबन क्लबों की विशेष जिला स्तरीय बैठक का आयोजन स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सभागार में किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने की।

 

इस बैठक का आयोजन जिला कांगड़ा में टीबी व एच आई वी एड्स से जुड़ी जागरुकता व उन्मूलन के लिए आगामी रणनीति बनाने के उद्देश्य से किया गया।

बैठक का संचालन करते हुए डॉ राजेश सूद जिला स्वास्थ्य व क्षय रोग उन्मूलन अधिकारी जिला कांगडा ने कार्यक्रम के अंर्तगत चल रही गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।

 

डॉ राजेश सूद ने बताया कि बैठक में जिला भर के 61 कॉलेजों से जुड़े छात्रों व नोडल अधिकारियों ने भाग लिया।

इस बैठक में गुंजन संस्था के निदेशक विजय कुमार , कार्यक्रम अधिकारी डॉ तरुण सूद भी शामिल हुए ।

इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने की ।

डॉ राजेश गुलेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि टीबी उन्मूलन व एच आई वी एड्स से जुड़ी जागरूकता बढ़ाने में युवा वर्ग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

डॉ गुलेरी ने बताया कि रेड रिबन क्लबो की शुरुआत युवाओं को एच आई वी एड्स से जुड़ी जागरूकता व स्वस्थ जीवन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया । वर्तमान में युवाओं के समक्ष स्वास्थ्य से जुड़ी आने वाली चुनौतियों पर विशेष ध्यान दिया जाना जरूरी है ।जिसके लिए रेड रिबन क्लबों के माध्यम से युवाओं को जोड़कर क्षय रोग एवम एच आई वी एड्स से जुड़ी जागरूकता बढ़ाने में आगे लिए प्रेरित करना है ।डॉ गुलेरी कहा कि जिला कांगड़ा रेड रिबन क्लबो द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है।

डॉ गुलेरी ने कहा कि समाज मे स्वास्थ्य जागरूकता का उद्देश्य सभी के सहयोग से ही सम्भव है । डॉ गुलेरी ने कहा कि ऐसी कार्यशालाओं की भूमिका समाज मे स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण है । डॉ गुलेरी ने कहा कि टीबी से बचाव के लिए विभाग के प्रयासों के साथ साथ सभी का सहयोग होना भी जरूरी है । डॉ गुलेरी ने जानकारी देते हुए बताया टीबी से जुड़े लक्षण होने पर इसकी जांच समय पर कराना महत्वपूर्ण है जिसके बारे आमजनमानस में जागरूकता बढ़ाने में रेड रिबन क्लब से जुड़े युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं । डॉ गुलेरी ने बताया टीबी रोग के बारे आमजनमानस में सभी भ्रांतियों को दूर करने लिए जागरूकता बढाना जरूरी है । इस दौरान डॉ गुलेरी ने अरनी यूनिवर्सिटी , सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियो को बेहतर कार्य के लिये सम्मानित किया गया ।

इस बैठक में गुंजन निदेशक विजय कुमार ने पीयर एजुकेटर स्किल्स के बारे विस्तृत जानकारी दी ।

बैठक के दौरान रेड रिबन क्लबों के नोडल अधिकारियों व सदस्यों द्वारा टीबी व एच आई वी से जुड़ी जागरूकता बढाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए ।

इस बैठक में इन कॉलेजों से प्रतिनिधि रहे उपस्थित / जिला भर के 44 कॉलेजों जिनमें गवर्नमेंट आईटीआई बने दी हट्टी, गवर्नमेंट आईटीआई बैजनाथ, जीडीसी मटौर, जीडीसी जयसिंहपुर, जीडीसी ज्वालाजी, गवर्नमेंट आईटीआई बालकरूपी, गवर्नमेंट आईटीआई रझूं, जीडीसी शिवनगर, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक तलवाड़, जीडीसी सुगभटोली, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कांगड़ा, गवर्नमेंट फार्मेसी कांगड़ा, मां ज्वाला नर्सिंग इंस्टीट्यूट, आईटीआई धौलाधार, आर्य गवर्नमेंट कॉलेज नूरपुर, सरन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, आईटीआई नूरपुर, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निकल रैहन, जीडीसी कोटला बेहड़, शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा कॉलेज पालमपुर, जीजीडीएसडी कॉलेज राजपुर,  वीएमआरटी शहीद कालिया नर्सिंग कॉलेज पालमपुर, द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन रैत, ज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूशन ऑफ़ एजुकेशन रजौल, गवर्नमेंट कॉलेज ढलियारा, पी कॉलेज तक की पर अटल बिहारी वाजपई कॉलेज तकीपुर, आरसी कॉलेज ऑफ़ धनोट, केएलबी कॉलेज पालमपुर, एम आईटीआई ठाकुरद्वारा, जीडीसी कुंडिया, पीएसआरटीसी बैजनाथ, गवर्नमेंट मॉडल आईटीआई संसारपुरटेरेस, सत्यम कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, गवर्नमेंट आईटीआई जावली, आईटीआई गढ़ जमूला, त्रिगर्त कॉलेज चामुंडा, राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज मसल, गवर्नमेंट आईटीआई बड़ोह, अरनी यूनिवर्सिटी काठगढ़, गवर्नमेंट कॉलेज शाहपुर, गवर्नमेंट कॉलेज मझीन, गवर्नमेंट आईटीआई शाहपुर, गवर्नमेंट कॉलेज – रे, तथा स्टेट इंस्टीट्यूशन होटल मैनेजमेंट खनियारा, से नोडल अधिकारी व छात्र प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.