CMO डॉ राजेश गुलेरी ने जिला कांगड़ा के स्वास्थ्य संस्थानों को बेहतर स्वच्छता व्यवस्था व दी जा रही सेवा मानकों के लिए की सराहना

0

धर्मशाला

RAJESH SURYAVANSHI, CHAIRMAN MISSION AGAINST CORRUPTIONcum Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP

जिला कांगड़ा स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक मीटिंग हॉल में मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।

इस बैठक में मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने जिला कांगड़ा के स्वास्थ्य संस्थानों को बेहतर स्वच्छता व्यवस्था व दी जा रही सेवा मानकों के लिए सराहना की ।

साथ ही कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कांगड़ा के सराहनीय प्रदर्शन पर सभी विभागीय अधिकारियों एवम कर्मचारियों को बधाई दी है।

बैठक में सर्वप्रथम डॉ गुलेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि एनक्यूएस (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस प्रोग्राम ) के तहत बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य संस्थानों में हैल्थ ब्लाक गोपालपुर के हेल्थ वेलनेस सेंटर चचियां, हैल्थ ब्लाक नगरोटा बंगवा के बलधर व मसल, नगरोटा सूरियां के धार कलरू एवं शाहपुर के प्रेई शामिल हैं। डॉ गुलेरी ने बेहतर कार्य के लिए कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को सम्मानित किया एवं उनके स्वास्थ्य संस्थानों में उत्कृष्ट क्वालिटी के लिए उनकी सराहना की तथा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के काम को भी सराहा गया ।

बैठक के दौरान “अंर्तराष्ट्रीय वृद्ध दिवस ” के बारे जानकारी देते हुए डॉ गुलेरी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (आईडीओपी) प्रत्येक वर्ष 1 अक्टूबर को मनाया जाने वाला एक वैश्विक स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम है , जो वृद्धावस्था से जुड़ी चुनौतियों और अवसरों के संबंध में जन जागरूकता पर जोर देता है तथा चुनौतियों का सामना कर रहे वृद्धजनों की सहायता के लिए सामुदायिक संगठनों, परिवारों और हितधारकों को संगठित करता है।

डॉ गुलेरी ने वर्ष 2024 में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का थीम है ” सम्मान के साथ वृद्धावस्था” दुनिया भर में वृद्धजनों के लिए देखभाल और सहायता प्रणालियों को मजबूत करने का महत्व ” के बारे विस्तृत जानकारी दी । डॉ गुलेरी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाने का उद्देश्य मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाना तथा वर्तमान और भावी पीढ़ियों के लिए वृद्ध व्यक्तियों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्धताओं को संगठित करना है।

बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश सूद, जोनल अस्पताल धर्मशाला के एस एमओ डॉ सुनील भट्ट, एमएस पालमपुर, सभी खंड चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ तरुण सूद , डॉ दीपिका व स्टाफ भी उपस्थित रहे बैठक में डॉ राजेश गुलेरी ने बताया कि आगामी 21 से 23 अक्टूबर 2024 को डॉ आरपीजी एम सी टांडा में तीन दिवसीय फैमिली प्लानिंग शिविरों का आयोजन होगा जो कि हैल्थ ब्लाक त्यारा, नगरोटा बंगवा, शाहपुर के लाभार्थियों के लिए सुविधा मिलेगी ।
डॉ गुलेरी ने बैठक में आभा आईडी बनाने के लिए समुदाय में जागरूकता बढ़ाने व आमजनमानस को प्रेरित करने लिए खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए । डॉ गुलेरी द्वारा इस समीक्षा बैठक में सरकार द्वारा चलाए जाने वाले मातृ शिशु सुरक्षा कार्यक्रम , एनसीडी, क्षय निवारण कार्यक्रम,
राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम , राष्ट्रीय टीकाकरण मिशन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई एवं विभाग द्वारा इन कार्यक्रमों को सुदृढ़ करने के लिए दिशा निर्देश दिए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.