CMO डॉ गुरदर्शन गुप्ता बोले, टीवी सर्टिफिकेशन सर्वे जिला कांगड़ा में आज से शुरू, 2015 के बाद टीबी की दर में कितनी कमी आई है इसलिए किया जा रहा सर्वे : डॉ राजेश सूद, ज़िला क्षय रोग अधिकारी

0

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने वताया की नेशनल टीवी सर्टिफिकेशन सर्वे जिला कांगड़ा में आज से शुरू हो रहा है।

उन्होंने कहा की इस सर्वे में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के आंकड़ों की समीक्षा और निजी क्षेत्र में दवा की बिक्री निजी चिकित्सकों और दवा विक्रेताओं के साथ साक्षात्कार और फोकस समूह चर्चा और सर्वेक्षण किया जाता है!

यह सर्वे जिला कांगड़ा में चयनित स्थानों परोर खास, कनोल, तलराह, राजिन, पालमपुर, सानोट, बाहल, जुगेहर् व खोली मे होगा*

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सूद ने बताया की वर्ष 2015 के बाद टीवी के रोगियों में कितनी कमी आई है इसके लिए भारत सरकार द्वारा यह सर्वे हिमाचल प्रदेश के हर एक जिला के अंदर किया जाता है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने टीवी अनमूलन का लक्ष्य 2025 रखा हुआ है उसी कड़ी में इस तरह का सर्वे हिमाचल प्रदेश के हर एक जिले में करवाया जा रहा है ताकि टीबी रोग मे आई कमी की दर को जाँचा जा सके।


यह सर्वे जिला कांगड़ा मे भारत सरकार द्वारा कुछ चयनित गांवों व शहरों में आज से शुरू होगा! इस सर्वे के लिए जिला में 10 टीमों का गठन किया गया है।


इन टीमों द्वारा अपने क्षेत्र में घर घर जाकर संभावित टीवी के लक्षणों वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनके सैंपल प्रयोगशाला तक पहुंचाए जाएंगे।
इस अवसर पर सीएमओ कांगड़ा डॉ गुरदर्शन गुप्ता जिला कांगड़ा की जनता से अपील की कि वह इस सर्वे में सहयोग करें ताकि जिला कांगड़ा को टीवी मुक्त जिला बनाया जा सके।
इस अवसर पर जिला क्षय रोग केंद्र के सारे कर्मचारी वह प्रोग्राम अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.