Palampur में लॉकडाऊन की धज्जियां उड़ाते चोरी-छिपे चल रहे कोचिंग सैंटर
स्वार्थपूर्ति हेतु प्रशासन की आंखों में धूल झोंकते ये कोचिंग सेंटर
Palampur में लाकडाऊन की धज्जियां उड़ाते चोरी-छिपे चल रहे कोचिंग सैंटर
स्वार्थपूर्ति हेतु प्रशासन की आंखों में धूल झोंकते ये कोचिंग सेंटर
INDIA REPORTER TODAY
PALAMPUR : PRAVEEN
सर्वविदित है कि हिमाचल सरकार ने 7 may से लेकर 31 मई तक lockdown लगाया है और गाईडलाइन्स भी जारी की हैं कि 31 may तक Education institutes Schools, colleges , coaching centres सव वंद रहेंगे। अनुपालना न करने वालों के ख़िलाफ़ सख्त कारवाई की जाएगी। लेकिन बांकु कोलोनी राम चौक हुग्गर पालमपुर के पास Rajni Mansion नाम की बिल्डिंग में गैर कानूनी ढंग से लगभग पिछले 2 महीने से coaching centre चलाया जा रहा है जिसमें लगभग 20-25 students कोचिंग ले रहे हैं।
सरकार से स्थानीय लोगों ने पुरजोर अनुरोधकिया है कि इससे पहले कि कहीं यहां कोरोना विस्फ़ोट हो ऐसे centres के विरुद्ध सख्त कारवाई की जाए ओर तुरंत प्रभाव से इसे बंद करवाया जाये।
इसके अतिरिक्त पालमपुर नगर निगम के तमाम क्षेत्रों जैसे पालमपुर शहर, ठाकुरद्वारा व निकटवर्ती इलाकों में इसी तरह कुछ और कोचिंग सेंटरों द्वारा कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पुलिस प्रशासन की व्यस्तता का पूरी तरह से अनुचित लाभ उठाने में सफल सिद्ध हो रहे हैं शिक्षा के ये व्यापारी।