कर्नल जसवन्त सिंह चन्देल अध्यक्ष मण्जुषा सहायता केन्द्र कलोल जिला बिलासपुर की सच्ची जनसेवा को सलाम, बेरहम वक़्त के थपेड़ों ने छीन लिया हवलदार चुन्नी लाल का सुख-चैन, बेटी-बेटे का बेरहमी से हो गया मर्डर

0

नमस्कार दोस्तो,
आज फिर मैं आपसे गुफ्तगू करने आया हूं। पूर्व हवलदार चुनी लाल की बेटी टांडा मेडिकल कालेज में डाक्टरी पढ़ाई कर रही थी। अचानक उस बच्ची का बड़ी बेरहमी से किसी ने मर्डर कर दिया। कुछ दिनों बाद उसके बेटे का भी मर्डर हो गया। हवलदार चुनी लाल का हंसता -खेलता परिवार समाप्त हो गया। दोनों केस अदालत में चल रहे हैं।
दोनों मियां बीवी की उमर पचास वर्ष से ऊपर है। इन्होंने IVF प्रणाली से भी बच्चा होने का ट्रीटमेंट लिया मगर कामयाबी नहीं मिली।
इन्होंने अप्रैल 2022 में किसी से इक चार महीने का बेटा गोद ले लिया है।

हवलदार चुनी लाल हालांकि पेंशन लेता है मगर समय के थपेड़ो ने सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है।
25 अप्रैल 22 को बाडीगार्ड पल्टन का स्थापना दिवस रिवालसर में पल्टन के पूर्व सैनिकों ने मनाया। मैं और मण्जुषा सहायता केन्द्र कलोल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री संसार चंद कुटलैहड़िया भी उस समारोह में शामिल हुए थे। वहां पर हवलदार चुनी लाल और उसकी धर्मपत्नी श्रीमती तारा ने यह बारदात हमे बताई थी। कल हवलदार चुनी लाल का पत्र मिला जिसमें उन्होंने कुछ वित्तीय सहायता मांगी है।
गोद लिए बेटे का नाम शिवांश है। मण्जुषा सहायता केन्द्र कलोल ने इस बच्चे को पांच सौ रूपए हर महिने वित्तीय सहायता देना मंजूर किया है और हवलदार चुनी लाल को सात हजार की वित्तीय सहायता प्रदान की है।

इस तरह हवलदार चुनी लाल को दस हजार रूपए निफ्ड द्वारा भेजा जा रहा है। हवलदार चुनी लाल सरकाघाट का निवासी है।
कर्नल जसवन्त सिंह चन्देल
अध्यक्ष
मण्जुषा सहायता केन्द्र कलोल
जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश

Leave A Reply

Your email address will not be published.