कई अमीरों को अपनी ज़मीर बदलते देखा है : Col. Jaswant Singh Chandel

0
Col. Jaswant S. Chandel

जीवन के हर पहलू और वक्त को देखा है,
गुलामी से आजादी तक के फ़र्क को देखा है,

बहुत सारे गरीबों को अमीर बनते देखा है,
कई अमीरों को अपनी ज़मीर बदलते देखा है।

सैनिक हूं मैंने मौत को करीब आते देखा है,
डर के हैवान को गरीब बन के जाते देखा है,
बिना हाथ और पांव के बहादुरों को देखा हिन्द लिए शहीद होते पहरेदारों को देखा है।
किस जात नस्ल कौंम धर्म तुम नाम लेते हो,
मेरी जात नस्ल कौंम धर्म तो हरी बर्दी ही है,
न राजनीतिक इच्छा न ही मेरा कोई धर्म है,
खून है निरा हरा मेरा और सेना मेरा कर्म है।

कर्नल जसवन्त सिंह चन्देल कलोल बिलासपुर हिमाचल

Mob : 9418425568

Leave A Reply