Colonel Jaswant Singh Chandel के प्रयासों से लोगों के जीवन में लौट रही खुशियां

0

नमस्कार दोस्तो,

मुझे पिछले कल यानि 11 अप्रैल 24 को डिडवीं टिक्कर में हवलदार राकेश कुमार के घर जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। वहां पर कु आरती और कु शिलपा जौडू सुपुत्रियां श्री रविन्द्र, गांव सलोह धनेटा हमीरपुर बारे बात चली। दोनों बेटियां बी एस सी नर्सिंग कर रहीं हैं।

पिछले साल भी मण्जुषा सहायता कलोल ने इन्हें सहायता पहुंचाई थी। हवलदार राकेश का परिवार इन्हें समय समय पर वित्तीय सहायता करता रहता है।

इनके हाथ मैंने दोनों बेटियों को चार चार हजार के चैक भिजवा दिए हैं। कर्नल जसवन्त सिंह चन्देल अध्यक्ष

फोटो में आप दो बेटियों को देख रहे हैं। दोनों बेटियां सन 2002 में श्री रविन्द्र कुमार गांव सलोह डाकघर हथोल नादौन हमीरपुर के घर जुड़वां पैदा हुईं। जब इनकी उम्र आठ महीने थी, इनकी माता जी की मृत्यु हो गई। श्री रविन्द्र मेहनत मजदूरी करते हैं। आज ये दोनों बालिकाएं गौतम नर्सिंग कॉलेज हमीरपुर में बी एस सी नर्सिंग कर रहीं हैं। इस परिवार बारे डिडवीं टिकर निवासी हवलदार राकेश, जो मण्जुषा सहायता केन्द्र कलोल के प्रशंसक हैं ने केन्द्र को अवगत करवाया है। कल श्री रविन्द्र कुमार को आठ हजार रुपए चैक द्वारा भेजे जा रहे हैं। केन्द्र दोनों बेटियों की सफलता की कामना करता है।

कर्नल जसवन्त सिंह चन्देल

अध्यक्ष

Leave A Reply