कर्नल जसवन्त सिंह चन्देल द्वारा ‘नन्ही परी के जन्मदिवस पर’ रची सुन्दर कविता

0
कर्नल जसवन्त सिंह चन्देल,
कलोल, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश।

मोबाईल : 9418425568

पोती का जन्मदिन
=========

दिन तो बहुत देखे
मगर आज का दिन,

न्यारे से भी बहुत न्यारा है
आजका दिन,

उम्मीदों से भी परे सुन्दर,
आजका दिन,

बहुत उमदा खुशियों भरा,
आजका दिन।

आज के दिन ही तो तू
मेरे घर आई थी,

गुड़िया जिंदगी में,
मुस्कुराहट लाई थी,

अम्मा बापू ने बड़ी,
सुरीली लोरी गाई थी,

तू हमारे लिए
खुशियां ही खुशियां लाई थी।

खिलौने वाली गुड़िया से भी
नन्ही थी तू,

हमारे दिलों की
प्यारी रानी बनी थी तू,

तूने दुनिया को
मेरी झोली में डाल दिया,

तूने सुकून हम सबको
साल-दर-साल दिया।।

Leave A Reply