कर्नल जसवन्त सिंह चन्देल ने जताया लोगों का आभार

0
यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे कोटधार निवासियों और ख़ासतौर कलोल पंचायत की जनता ने कोटधार नालवाड़ी मेले की पूर्व संध्या समारोह की शुरुआत करने का मौका दिया।
कोटधार हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर की वह पर्वतीय श्रृंखला है जिसने अपनी संस्कृति को संजोए रखा है।
यहां हर गांव में देवताओं के स्थान हैं जहां लगभग हर पर्व पर मेलों का आयोजन होता है। मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं क्योंकि मेरा जन्म इसी पथरीली जमीन पर हुआ है। मैं कोटधार नववाड़ी मेला की कार्यकारिणी को तहेदिल से धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे यह मौका प्रदान किया।
कर्नल जसवन्त सिंह चन्देल
कलोल बिलासपुर हिमाचल प्रदेश

Leave A Reply