नमस्कार दोस्तो,
अगर आपको याद हो, गांव गंगलोह जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश की निवासी श्रीमती वीना देवी का मकान आग लगने से बिल्कुल स्वाह हो गया था। मण्जुषा सहायता केन्द्र कलोल ने इस महिला को पांच हजार रुपए का चैक, कुटलैहड़िया परिवार भड़ोलियां ने राशन और रसोई तथा खाने के बर्तन श्रीमती प्रेमलता चन्देल ने कुछ बिस्तर और पहनने के लिए कपड़े और श्री रणबीर चन्देल ने लगभग पांच किलो दालें और चुल्हे का सामान केन्द्र के जरिए श्रीमती वीना को पहुंचाया गया है। इसके बाद कु रक्षा, ने शिमला से कुछ कपड़े, चप्पलें और एक डोंगा एवं एक सौ रुपए केन्द्र में पार्सल द्वारा पहुंचाए जो वीना जी को दे दिए गए हैं। इसके इलावा बिलासपुर से श्री रमेशचन्द्र ने दो सौ रुपए और श्रीमती उमंग सिंह ने एक हजार रुपए केन्द्र को भेजे जो वीना जी को दे दिए हैं।
आज वीना जी को 36400/- रूपयों का चैक दिया जा रहा है। यह पैसा नीचे लिखे दानवीरों द्वारा दिया है।
श्रीमती प्रतिमा, पठानकोट 10000
1100/-
श्रीमती प्रोमिला चंडीगढ़ श्रीमती सन्जू सूद शिमला 5000/- मेजर डाक्टर अशोक मेरी पल्टन
5000/-
हवलदार संजीव हमारा
पढ़ाया बच्चा दिल्ली
2000/-
गांव पंयुंगली जिला बिलासपुर
के दानवीरों ने श्री केहर सिंह के हाथों केंदर पहुंचाए 8700/-
सुरभि स्कूल कोसरियां। 2500/
श्रीमती अराधनां चन्देल कलोल
1100/-
Total : 36400/-
कर्नल जसवन्त सिंह चन्देल
अध्यक्ष