शनिदेव मंदिर छिंज कमेटी ने समारोह का मुख्यातिथि बनाया कर्नल जसवन्त सिंह चन्देल को, 1300 ई. के आस-पास बना व बसाया गया था भड़ोलियां गांव जिस पर चन्देल वंश के लोगों का था शासन
मुख्यातिथि बनने पर देखिए क्या कहते हैं परम आदरणीय कर्नल जसवन्त सिंह चन्देल जी…..
नमस्कार दोस्तो!
यह मेरा सौभाग्य है और इलाके के बुजुर्गो, नौजवानों, माताओं बहनों और बच्चों का प्यार है कि, मुझे गांव भड़ोलियां के शनिदेव मंदिर छिंज कमेटी ने आज हो रही छिंज मे मुख्य अतिथि की भूमिका निभाने के लिए आमंत्रित किया है।
भड़ोलियां गांव 1300 ई. के आस-पास बना व बसाया गया था ऐसी मान्यता है। आज का बिलासपुर पुरानी चन्देल शासित रियासत कहलूर से बना है।
कहलूर रियासत राजा बीर चन्द जो चंदेरी मध्य प्रदेश से आए थे ने सं वत754यनि 697सन में अपने अधीन की थी। राजा बीर चन्द के बाद 18वां राजा मेघ चन्द बना।मेघ चन्द 1300सन में राज गद्दी पर बैठा था। मेघ चन्द राजा संघड़ चन्द का बड़ा बेटा था। इसके नौ और भाई थे। इनमें दो औत थे।बाकी सात ने अपनी अपनी चन्देल उप जातियां बनाईं और अलग अलग जगहों में बस गए।ये जातियां हैं दड़ोल,चंडवाल,संगवाल,घाल, नांग, मेघोड़ी और दोहकली।
भड़ोलियां दड़ोल चन्देल जाति द्वारा बनाया और बसाया गया गांव है। हो सकता है आज के भड़ोल भी दड़ोल चन्देल ही हो। धन्यवाद।