कर लो सब गिले-शिकवे दूर, उस वक्त क्या याद करोगे, जब हम नहीं होंगें।

0

जब हम नहीं होंगें *****************

कर लो सारे गिले-शिकवे दूर, जो मुझ से हैं,
उस वक्त क्या करोगे, दूर जब हम नहीं होंगें।
कल ही रूठे थे ,याद कर मादा जो मुझ में है,
उस वक्त क्या याद करोगे ,जब हम नहीं होंगें।
आओ एक बनें ,भुला दे कमियां जो मुझ में हैं
भूलोगे गर तब क्या होगा, जब हम नहीं होंगें।
कुछ है दिल में कह दे,गर भरोसा मुझ में है,
पछताओगे कह कहकर ,जब हम नहीं होंगें।
कुछ तो बांट ले प्यार मुहब्बत, कह दो मुझ से
बांटते रहना जसवन्त तुम जब तक हम रहेंगे।
कर्नल जसवन्त सिंह चन्देल
कलोल बिलासपुर हिमाचल

।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।

कृपया ध्यान दीजिए! ।

आपकी थोड़ी सी नेक कमाई किसी का जीवन संवार सकती है…इसलिए 

आप मण्जुषा सहायता केन्द्र कलोल के हाथ मजबूत कर सकते हैं।

हम आपसे न हजार मांगते हैं और न ही सौ।

आप अगर दस रुपए भी हमारी झोली में डालोगे वे भी किसी जरूरतमंद के काम आएंगे।

मुझे पैसे कमाने नहीं हैं, मैंने तो बांटने हैं। आप अपना आशीर्वाद बनाए रखियेगा। धन्यवाद।

कर्नल जसवन्त सिंह चन्देल
कलोल, बिलासपुर हिमाचल।

Leave A Reply