*आवश्यक सूचना स्पाटू वालो के लिए*
*पुलिस खड़ी है डगर-डगर*
*आ मत जाना नया नगर ,*
*लठ्ठ सजा रखे हैं हर एक मोड़ पे*
*निकल के तो देखो धर्मपुर रोड़ पे,*
*डंडा मार के तुम्हारा पिछाड़ा देंगे तोड़*
*दिख मत जाना तुम कैंची मोड़*
*हम से मत करना फालतू नोंक झोंक*
*जो दिख गए तुम गलती से मंदिर वाले चौक
*इतना मारेंगे कि याद आएगी नानी*
*आ कर तो देखो तुम कैंट कालोनी,*
*चला नहीं पाओगे कभी तुम कार*
*एक बार जो दिखे चौक बाजार,*
*बाहर दिखे तो पिछवाड़े होगा भूरा*
*ये बात सुन ले लोअर कैंप पूरा*
*पुलीस ने घड़ के रखी है बयूल की छड़ी*
*ध्यान रखना अपर और लोअर थड़ी*
*फिर न देना बात को तूल पकडे़ गए अगर गंबर पुल*
*टूटेगी हड्डी और बंधेगी पट्टी*
*यह बात समझ ले कक्ड़हट्टी*
*पुलीस बजा देगी आपका बैंड*
*गल्ती से भी न जाना बस स्टैंड*
*यह आपकी जिम्मेदारी है आढ़त बाजार*
*बाहर न दिखे कोई भी पल्लेदार*
*रड़ीयाणा, शड़ीयाणा, गद्दो और कोठी चपला*
*घर में ही रहना और प्रभू का नाम जपना*
लेखिका(जसविंदर कौर उर्फ़ शालू)
चंडीगढ़