भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने मीटिंग में उठाये जनहित के ज्वलंत मुद्दे

0

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के ज़िला सचिवालय की मिटिंग , आज दिनांक 10 जून 2022 को हुई जिस मे जनता के ज्वलंत मुद्दो पर चर्चा की गईI

बैठक में पार्टी के ज़िला सचिव अशोक कटोच ज़िला सचिवालय सदस्य सतपाल सिंह , रविन्द्र कुमार केवल कुमार ,जगदीश जग्गी एवँ डाo एम एस दत्तल शामिल रहे I

मार्क्सवादी पार्टी ने ज़िला कांगडा मे भीषण गर्मी के इस मौसम मे पेयजल आपूर्ति की कमी से पैदा हालात पर चिंता व्यक्त की है और सरकार से मांग की है कि स्थिती की गंभीरता को देखते हुए पेयजल आपूर्ति मे सुधार के लिए युद्ध स्तर पर कदम उठायें जाये I

पार्टी के ज़िला सचिव अशोक कटोच ने कहा कि प्रदेश मे जल जीवन मिशन के नाम पर जल शक्ति विभाग करोडो रू निजी घरों मे नल लगाने हेतु खर्च कर रहा है लेकिन इन पाईपों मे जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कोई काम नही किया जा रहा I

रोजाना समाचार पत्र ज़िले के विभिन्न इलाकों मे पानी न मिलने पर आंदोलन पर उतरती जनता की खबरों से भरे हैं I पुरानी जल आपूर्ति स्कीमों की आगमेंन्टेशन किये बिना लोगों के घरों मे लगाये जा रहे नलो से स्थिती सुधरे गी नही बल्कि जल स्त्रोतों के बेहतर रखरखाव , लीक हो रही मेन पाइपों की मुरम्मत , ओवर हैड टैंको के निर्मांण व इनकी भंडारण क्षमता मे बृद्धि आदि कदम उठाने से हालात बदले गें I इस के अलावा जल शक्ती विभाग में पड़े खाली पदों को भरने व आवश्यकता अनुसार फील्ड स्टाफ़ के नये पद सृजित करके नयी भरती करने की भी मांग पार्टी ने की है I उन्होने कहा कि पीने का साफ पानी समुचित मात्रा मे उपलब्ध कराने मे प्रदेश सरकार बुरी तरह विफल रही हैं लोगो को घर तक पाईप के साथ साथ पानी भी समुचित मात्रा मे पहुंचाया जाये I पालमपुर व बैजनाथ जैसे पलम के नाम से ज़ाने जाते इलाकों, जहां पानी प्रचुर मात्रा मे उपलब्ध है , अगर पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा है तो ज़िले के कम पानी वाले इलाकों बारे मे खुद ही अन्दाजा लगाया जा सकता है कि हालात कैसे होंगे ? ऐसा लगता हैं कि सरकार की दिलचस्पी पाईपें खरीदने की तरफ ज्यादा है और जनता को समुचित मात्रा मे स्वच्छ पानी मिले इस और सरकार की रूचि व इच्छाशक्ती का नित्तांत अभाव दिखता है बैजनाथ से ले कर इन्दोरा तक सब जगह हालात एक जैसे हैं ज़िन्हे समय रहते न सुधारा गया तो आने वाले दिनो मे हालात और भी गम्भीर होने वाले हैं I जनता का रोष लगातार बढ़ रहा है I मार्क्सवादी पार्टी ने चेतावनी दी है कि सरकार और इसके जलशक्ती विभाग ने पेयजल की विकट स्थिती मे सुधार के लिए अगर कारगर कदम न उठाये तो पार्टी को इस मुद्दे पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़े गा जिस की सारी ज़िम्मेवारी प्रदेश सरकार पर होगी I

जारीकर्ता
रविन्द्र कुमार
ज़िला सचिवालय सदस्य
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)
ज़िला कांगड़ा हि प्र
कैंप बैजनाथ

Leave A Reply

Your email address will not be published.