दिव्यांग जनों को 1500 रुपए प्रति माह अपंग राहत भत्ता

राहत भत्ता

0

दिव्यांग जनों को 1500 रुपए प्रति माह अपंग राहत भत्ता

INDIA REPORTER TODAY
KAZA : AJAY BANYAL
तहसील कल्याण कार्यालय काजा ने अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर स्पीति के 89 दिव्यांग जनो को अपंग भत्ता ( पेंशन ) की और से पेंशन दी जा रही है। तहसील कल्याण अधिकारी विपुल शर्मा ने बताया कि सरकार की और से 40 प्रतिशत से 69 प्रतिशत तक दिव्यांग जनों को एक अप्रैल 2020 से 850 रुपए प्रति माह से बढ़ा कर 1000 रुपए दिए प्रति माह व 70 प्रतिशत से अधिक दिव्यंगता वाले   दिव्यांग जनों को 1500 रुपए प्रति माह अपंग राहत भत्ता दिया जा रहा है । उन्होंने बताया कि   तहसील में दिव्यांग छात्रों  के उत्थान हेतु  इसी वर्ष दिव्यां ग छात्रवृति  योजना के तहत  छात्रों को आर्थिक सहायता शुरू की गई है । कल्याण विभाग की ओर से  दिव्यांग पहचान पत्र की सुविधा भी  प्रदान की जा रही है। पहचान पत्र बनाने के लिए लाभार्थियों को अपने निकटतम में संपर्क करना होगा पहचान पत्र धारकों को सरकारी  सेवाओं का लाभ लेने  के लिए यह कार्ड बनवाना जरूरी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.