प्रदेश के एनपीएस कर्मियों व सरकार को बहुत बहुत बधाई दी प्रवीण शर्मा ने

0

इस महीने नही कटा एनपीएस कर्मियों का फंड जिसके लिए पूरे प्रदेश के एनपीएस कर्मियों व सरकार को बहुत बहुत बधाई देते हुए पंजीकृत संघ न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ राष्ट्रीय सयोंजक व हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण शर्मा सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष पी सतेंदर सिंह तिवारी ,राज्य प्रवक्ता रविन्द्र शर्मा मल्लू व मध्यप्रदेश राज्य मीडिया प्रभारी हिमाचल प्रदेश के लाखों एनपीएस कर्मियों को बधाई दी व कहा कि हिमाचल प्रदेश के सभी कर्मचारी अन्य प्रदेशों में इस प्रथा को बंद करवाने में भारतीय संघ का साथ दें । प्रवीण शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश , उत्तर प्रदेश , पंजाब ,झारखण्ड , जम्मू कश्मीर व तेलंगाना सहित बहुत से राज्यों ने हिमाचल प्रदेश का साथ दिया है और हमारे संघ ने एक रणनीति के साथ काम किया है हिमाचल प्रदेश राज्य अध्यक्ष ने कहा कि हमने अपने हक की लड़ाई सहजता से लड़ी है । और किसी भी सरकार के खिलाफ न जाते हुए इस हक को पाया है। कहा कि इस बार हिमाचल प्रदेश के सभी एनपीएस कर्मियों को पूरी सैलरी मिलेगी जो कि वर्तमान सरकार का आते ही एक कल्याणकारी कदम रहा । उन्होंने कहा कि अभी भी हमारी लड़ाई बाकि है क्योंकि हमें एनएसडीएल कम्पनी से अपना फंड वापिस लेना है ताकि उसे कर्मचारी जीपीएफ में जमा करवा कर हिमाचल प्रदेश सरकार के विकासात्मक कार्यों में सहयोग कर सकें ।

Leave A Reply