झूठ की घोषणा हैँ सुख की सरकार का बजट… इंदु
- बैजनाथ : जॉनी खान
मोदी सरकार की योजनाओं का नाम बदल कर वाह वाही लूट रही सुखु सरकार. सांसद इंदु गोस्वामी ने प्रदेश में बजट पर सरकार से पूछा हैँ की हर घर जाकर कांग्रेसी नेताओं ने महिलाओं को 1500 रूपये का फार्म ये कह कर भरवाया था की घर में 10महिलाएं हैँ तो सभी को 1500 रूपये मिलेंगे, लेकिन अब जब प्रदेश में आधी आवादी महिलाओं की हैँ, ऐसे में सिर्फ 2.31 लाख महिलाओं को 1500 रूपये देकर क़्या ब्यबस्था बदलेंगी. उन्होंने कहा शगुन योजना, अटल आवास योजना, अटल मॉडल स्कूल, उज्वला योजना, हिंकेयर योजना, सहारा योजना इन की कोइ चर्चा मुख्यमंत्री ने नहीं की. उन्होंने कहा ग्रीन हिमाचल की बात औऱ सोलर एनर्जी की बात उन्होंने की हैँ जो की प्रधानमंत्री पहले ही हिमाचल सहित पूरे देश में लागु कर रहे हैँ दलगत राजनीति से उठकर ऐसे में हिमाचल के लिए तो ये सब योजनाए आ ही रही हैँ जिस में प्रदेश का कोइ योगदान नहीं हैँ सिर्फ मुख्यमंत्री ने घोषणये कर झूटी वाही लूट ने का प्रयास किया हैँ. उन्होंने कहा नर्सिंग college केंद्र सरकार पूरे देश में मेडिकल सनास्थानों में खोल रही हैँ मतलव ये भी झूट की घोषणा सुख की सरकार की हैँ. उन्होंने कहा विदेश में नौकरिया देने की बात की तो शायद मुखिया भूल गए की ये भी भाजपा की योजना हैँ जिसमे तहत पूरे विश्व में 30सेंटर केंद्र सरकार ने खोल दिए हैँ, उन्होंने कहा झूठ का पुलिंदा ये बजट हैँ इस के अतिरिक्त कुछ नहीं औऱ महिला शक्ति के साथ धोखा देने बाला बजट ये हैँ..