कांग्रेस ने 24 वार्डों में जीत दर्जकर हासिल किया पूर्ण बहुमत

0

SHIMLA

MONIKA SHANDIL,

Chief Editor

शिमला नगर निगम चुनाव 2023 में कांग्रेस ने 24 वार्डों में जीत दर्जकर पूर्ण बहुमत हासिल किया।
शिमला नगर निगम के 34 वार्डों के लिए दो मई को मतदान हुआ था। जिसमें 34 में से कांग्रेस ने 24 वार्डों में पूर्ण बहुमत के साथ जीत दर्ज की है। भाजपा के 9 उम्मीदवार जीते हैं। माकपा ने एक सीट पर जीत दर्ज की है
कांग्रेस ने इन 24 वार्डों में जीत दर्ज की है।
वार्ड नंबर 3 कैथू से कांग्रेस की कांता सुयाल, वार्ड नंबर 4 अनाडेल से कांग्रेस की उर्मिला कश्यप, वार्ड नंबर 6 टुटू से कांग्रेस की मोनिका भारद्वाज, वार्ड नंबर 7 मज्याठ से कांग्रेस की अनिता शर्मा, वार्ड नंबर 8 बालूगंज से कांग्रेस के दलीप थापा, वार्ड नंबर 9 कच्चीघाटी से कांग्रेस की किरण शर्मा, वार्ड नंबर 10 टूटीकंडी से कांग्रेस की उमा कौशल, वार्ड नंबर 11 नाभा से कांग्रेस की सिमी नंदा, वार्ड नंबर 14 रामबाजार से कांग्रेस की सुषमा कुठियाला, वार्ड नंबर 15 लोअर बाजर से कांग्रेस की उमंग बांगा और वार्ड नंबर 16 जाखू से कांग्रेस के अतुल गौतम चुनाव जीते हैं। वार्ड नंबर 17 बैनमोर से कांग्रेस की शीनम कटारिया, वार्ड नंबर 18 इंजनघर से कांग्रेस के अंकुश वर्मा, वार्ड नंबर 19 संजौली चौक से कांग्रेस की ममता चंदेल चुनाव, वार्ड नंबर 21 लोअर ढली से कांग्रेस की विशाखा मोदी और वार्ड नंबर 22 शांति विहार से कांग्रेस के विनीत शर्मा चुनाव जीते हैं। वार्ड नंबर 23 भट्ठाकुफर से कांग्रेस के नरेंद्र ठाकुर, वार्ड नंबर 24 सांगटी से कांग्रेस के कुलदीप ठाकुर, वार्ड नंबर 25 मल्याणा से कांग्रेस की शांता वर्मा, वार्ड नंबर 28 छोटा शिमला से कांग्रेस के सुरेंद्र चौहान, वार्ड नंबर 29 विकास नगर से कांग्रेस की रचना भारद्वाज, वार्ड नंबर 30 कंगना धार से कांग्रेस के रामरत्न शर्मा, वार्ड नंबर 33 खलीनी से कांग्रेस के चमन प्रकाश और वार्ड नंबर 34 कनलोग में कांग्रेस के आलोक पठानिया चुनाव जीते हैं।

बीजेपी ने इन 9 वार्डों में जीत दर्ज की है।
वार्ड नंबर 1 भराड़ी से बीजेपी मीना चौहान, वार्ड नंबर 2 रुल्दू भट्टा से बीजेपी की सरोज ठाकुर, वार्ड नंबर 12 फागली से बीजेपी के कल्याण धीमान, वार्ड नंबर 13 कृष्णानगर से बीजेपी के बिट्टू कुमार, वार्ड नंबर 20 अप्पर ढली से बीजेपी की कमलेश मेहता, वार्ड नंबर 26 पंथाघाटी से बीजेपी की कुसुम ठाकुर, वार्ड नंबर 27 कुसुंपटी से बीजेपी की रचना, वार्ड नंबर 31पटियोग से बीजेपी की आशा शर्मा और वार्ड नंबर 32 न्यू शिमला से बीजेपी की निशा ठाकुर चुनाव जीते हैं।
वार्ड नंबर 5 समरहिल से माकपा प्रत्याशी वीरेंद्र ठाकुर चुनाव जीते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.