अपने ही षड्यंत्र का होंगे शिकार, थोड़ा सब्र करें, अपने ही बुने जाल में फँसने को तैयार

0
NETAJI SUBHASH COLLEGE OF NURSING

भाजपा व कांग्रेस घबरा रही है अपने ही राजनैतिक षड्यंत्र से — आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी (AHKP)

आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के संस्थापक मनोहर शर्मा ने प्रैस को जारी व्यान में वर्तमान भा ज पा व पूर्व में सत्ता में रही कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि भा ज पा व कांग्रेस दोनों पार्टियां विधायकों की खरीद फरोक कर जनता को गुमराह कर सत्ता हासिल करने में लगी है दोनों पार्टियां एक ही हैं हिमाचल प्रदेश में भा ज पा व कांग्रेस ने हमेशा बारी बारी व पारली पारी की राजनैतिक गेम खेलकर हिमाचलियों को बेवकूफ बनाया है हिमाचल प्रदेश में कम्पनियों द्वारा तैयार होने वाला सामान सबसे महंगा हिमाचलियों को ही मिलता जबकि अन्य दुसरे राज्यों में सस्ता मिलता है जैसे की सीमेंट जो सरकार हिमाचलियों को डबल रेट लगाकर देती है जबकि सीमेंट हिमाचल प्रदेश में ही तैयार होता है हिमाचल प्रदेश कार्यरत सभी कम्पनियों का प्रोडेक्ट सबसे महंगा हिमाचलियों को ही मिलता है वैसे ही सेब बिजली इत्यादि । आजतक हिमाचल प्रदेश में बागवानी को बढ़ावा देने व अपग्रेड करने के लिए किसी भी सत्ताधारी पार्टी ने सही कदम नहीं उठाए जिसकी बजह से बागवानी करने वाले हिमाचलियों को अपनी मांगो को लेकर आए दिन सड़कों पर उतरना पड़ता है आैर आजतक सेब व अन्य फलों के लिए सरकारिक ताैर पर कोल्ड़ स्टोर बनाए दुख का विषय यह है कि हमारे हिमाचल में तैयार होने वाला हर समान हिमाचलियों को ही महंगा क्यों मिलता है साथ ही हिमाचल प्रदेश में सत्ताधारी पार्टीयाें ने लगातार बेरोजगारी को बढ़ावा दिया जिसकी बजह से प्रदेश का युवा वर्ग लगातार नशे व अपराधिक घटनाओं की तरफ बड़ता जा रहा है जो कि आने वाले समय में प्रदेश के लिए गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है । मनोहर शर्मा ने बताया कि आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी हिमाचल की जनता समर्थन मिलते ही बागवानियों के लिए कानूनी तौर पर सही प्रणाली बनाई जाएगी आैर हिमाचल प्रदेश में बिजली सीमेंट व अन्य सामान जो हिमाचल प्रदेश में कार्यरत कम्पनियों द्वारा तैयार होता है उचित दाम पर उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही सभी विभागों को रेगुलर कर 2003 से (OPS) पेंशन बहाल की जाएगी इसकी ऐबज में आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के विधायक व सांसद तब तक पेंशन नहीं लेंगे जब तक हिमाचल प्रदेश से भ्रष्टाचार बेरोजगारी महंगाई अत्याचार जातिवाद समाप्त नहीं होगा आैर प्रदेश में स्वस्थ सेवाएं व शिक्षा फ्री की जाएगी व रोजगारों की संख्या बढाई जाएगी ताकि बेरोजगारी कम से कम हो । बेरोजगारी से निपटने के लिए पार्टी सभी सरकार विभागों व आउट सोरस को रेगुलर करेगी व देशी व विदेशी निति बनाई जाएगी आैर तनख्वाह निर्धारित कर हिमाचल प्रदेश में कार्यरत कम्पनियों में 85% कोटा हिमाचलियों को दिया जाएगा । इसके लिए पार्टी अपना चुनावी घोषणापत्र ऐफेडैफ्ट के माध्यम से वचनबद्ध होकर जनता के हितों की रक्षा के दायर करेगी ताकि चुनाव के बाद भी जनता के हाथ में पावर रहे उन्होंने कहा कि आज के समय में जातिवाद को कानून ताैर पर समाप्त करना इंसानियत व देश के हित के लिए अनिवार्य है आैर आरक्षण आर्थिक यानि गरीबी के आधार पर होगा । मनोहर शर्मा ने हिमाचल प्रदेश की जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि एक माैका हिमाचली क्रांतिवीरों को जरूर देकर देखें ।

ALPHA ACADEMY

Leave A Reply

Your email address will not be published.