हिमाचल में 10 कोरोना संक्रमितों की मौत, 939 नए पॉजिटिव
हिमाचल में 10 कोरोना संक्रमितों की मौत, 939 नए पॉजिटिव
हिमाचल में 10 कोरोना संक्रमितों की मौत, 939 नए पॉजिटिव
INDIA REPORTER TODAY
SHIMLA : ROHIT GUPTA
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 73353 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 7362 हो गए हैं। अब तक 64807 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1146 की मौत हुई है।
हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को 10 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर की गई हमीरपुर की 54 वर्षीय महिला की भी मौत हो गई। वहीं, कांगड़ा में 58 वर्षीय संक्रमित महिला की मौत हो गई है। ऊना में तीन कोरोना संक्रमित बुजुर्गों ने दम तोड़ दिया। आईजीएमसी शिमला में संजौली की 56 वर्षीय महिला और कलबोग कोटखाई की 65 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। इसके अलावा कोटखाई में 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है। सिरमौर में नाहन के हरिपुर मोहल्ला के 74 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा सोलन में बद्दी की संक्रमित महिला की मौत हो गई। उधर, प्रदेश में 939 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कांगड़ा जिले में 197, सोलन 185, हमीरपुर 98, मंडी 93, सिरमौर 84, ऊना 77, बिलासपुर 58, शिमला 62, चंबा 35, कुल्लू 28, किन्नौर 19 और लाहौल-स्पीति में तीन नए मामले आए हैं।
कांगड़ा में आठ होटल कर्मी भी पॉजिटिव आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 73353 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 7362 हो गए हैं। अब तक 64807 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1146 की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 405, चंबा 191 , हमीरपुर 610, कांगड़ा 1584, किन्नौर 98, लाहौल-स्पीति 189, कुल्लू 252, मंडी 683, शिमला 697, सिरमौर 539, सोलन 1358 और ऊना जिले में 756 है। उधर, प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 5002 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 2779 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 24 घंटों में 589 संक्रमित ठीक हुए हैं।