कोरोना से जारी जंग
एस डी एम ने की न्यू प्रेस क्लब मंडी द्वारा आयोजित जन जागरण अभियान की शुरुआत
एस डी एम रितिका जिंदल ने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोंन के प्रति जागरूक व् सजग रहने की जरूरत है
मंडी
Ajay Sehgal
कोरोना के नए और खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रोंन के प्रति आम लोंगों को जागरूक और सचेत करने के लिए न्यू प्रेस क्लब मंडी के सदस्यों ने, मंगलवार को सेरी मंच मंडी सभा स्थल पर, एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे लोगों को ओमिक्रोंन से सावधान रहने और और इस महामारी के लक्षणों की विस्तृत जानकारी दी और लोगों में मुफ्त मास्क का वितरण भी किया |
कार्यक्रम की शुरुआत मंडी एस डी एम रितिका जिंदल ने की जबकि न्यू प्रेस क्लब मंडी के सदस्यों और अध्यक्ष रूप उपाध्याय द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया |
एस डी एम रितिका ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोंन के प्रति जागरूक व् सजग रहने के जरूरत है और इस दिशा में न्यू प्रेस क्लब मंडी के प्रयासों की सराहना भी की |
सेरी मंच पर बारिश के बावजूद भारी संख्या में लोगों ने इस समारोह में भाग लिया और कई मजदूर इस बात से अविभूत हो गए कि कोई सरकारी अधिकारी और पत्रकार पहली बार उनके बीच आकर उनसे सीधा सवांद कर रहे हैं, उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं और विस्तार से जानकारी दे रहे हैं ताकि आम लोग सुरक्षित रहें |
कई मजदूरों ने एस डी एम रितिका को अपने बीच पाकर अपनी शिकायतें भी सुनाई और कई मांगे भी रखी| मजदूरों का कहना था कि आमतौर पर मजदूरों की हिम्मत नहीं हो पाती कि वो कार्यालय जाकर अपनी शिकायतों को अधिकारी तक पहुंचा सके और आज एस डी एम को सेरी मंच पर अपने बीच पाकर उन्हें बहुत अच्छा लगा |
इस अवसर पर न्यू प्रेस क्लब मंडी के अध्यक्ष रूप उपाध्याय ने बताया कि इस आयोजन के मूलमंत्र में यही सन्देश दिया गया कि ‘हम कम से कम पांच लोगों को ओमिक्रोंन के प्रति जागरूक करें और वो पांच पच्चीस लोगों को और ये सिलसिला सैंकड़ो, हजारों, लाखों में बदल जाये’ तभी समाज सुरक्षित रह पायेगा और इस भयानक महामारी से बचा जा सकेगा |
क्लब के सदस्यों व् पदाधिकारियों में अजय सहगल, अजय डिम्पा, पूजा मंडयाल, समीर कश्यप, राजेश ने भी अपने विचार रखे और मास्क वितरण सहित लोगों को ओमिक्रोंन के प्रति जागरूक किया |
इस अवसर पर रूप उपाध्याय ने बताया कि आज मंडी में शुरुआत के बाद क्लब के सदस्य अन्य सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर जिला के ब्लाक स्तर पर इस अभियान और मास्क और सेनीटाईजर वितरण सहित इस महामारी के प्रति आम लोगों को जागरूक करेगें |
amahed 3e07c33b40 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=plorllarara.Compunegocio-6-0-Descargar-TOP