फिर से डराने लगा कोरोना, ज़िला कांगड़ा में आए कोविड के 136 नए मामले, एक व्यक्ति हुआ स्वस्थ ज़िला में एक्टिव केसों की संख्या 462
ज़िला में आए कोविड के 136 नए मामले, एक व्यक्ति हुआ स्वस्थ
ज़िला में एक्टिव केसों की संख्या 462
धर्मशाला

Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP
कांगड़ा ज़िला में आज कोविड संक्रमण के 136 नए मामले सामने आए जबकि कोविड संक्रमित एक व्यक्ति ठीक हुआ है। उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कांगड़ा ज़िला में वर्तमान में कोविड के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 462 हो गई है। ज़िला में उपचाराधीन सभी संक्रमित नागरिकों के उपचार की उचित व्यवस्था की गई है।
उन्होंने लोगों से सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करते हुए मानकों के अनुरूप मास्क का उपयोग करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि जब सभी लोग स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा सुझाए गए कोरोना रोधी उपायों का अक्षरशः पालन करेंगे, तभी कोरोना संक्रमण को पूरी तरह फैलने से रोकने में सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना जरूरी है और खांसी, बुखार इत्यादि के लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करवाएं तथा इस के लिए सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्ट की सुविधा प्रदान की गई है।